कहीं बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदा हो या कानून व्यवस्था संभालने की बात, ऐसे में पुलिस प्रशासन के साथ हमेशा खड़े रहने वाले होमगार्ड विभाग का शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर परेड सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शुक्रवार को होमगार्ड कार्यालय, जिला राजगढ़ में 78वें होमगार्ड स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर परेड का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ आदित्य मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा तथा अन्य होमगार्ड और पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी और जवान उपस्थित रहे।
समारोह के लिए आयोजित परेड का नेतृत्व प्लाटून कमांडर सुनील कुमार अहिरवार ने किया, जबकि परेड टू आई.सी. की भूमिका हवलदार अनुदेशक अशोक कुमार कौरव ने निभाई। पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया, जिसके पश्चात परेड द्वारा उन्हें सलामी दी गई।
समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ने डायरेक्टर जनरल होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन मप्र के संदेश का वाचन किया। संदेश में होमगार्ड और एसडीईआरएफ जवानों द्वारा आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्य, कानून व्यवस्था, चुनाव ड्यूटी और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में निरंतरता से दिए जा रहे योगदान की सराहना की गई।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने होमगार्ड जवानों के पुत्र/पुत्रियों को "होमगार्ड विभाग मेधावी छात्र-छात्रा योजना" के अंतर्गत शिक्षा निधि प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ। समारोह में उपस्थित अतिथियों, होमगार्ड जवानों और उनके परिवारजनों को स्वल्पाहार वितरित किया गया। इसके पश्चात समारोह का समापन किया गया।