{"_id":"67542e6339a2cf2390001649","slug":"video-big-negligence-in-education-department-of-gpm-district-29-teachers-absent","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही, 29 शिक्षक और शिक्षिकाएं नदारद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही, 29 शिक्षक और शिक्षिकाएं नदारद
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक बार फिर शिक्षकों की लापरवाही देखने को मिली जहां योजनाबद्ध तरीके से विकासखंड शिक्षा अधिकारी के स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान 29 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं स्कूल समय पर स्कूलों से नदारत मिले। जिसके बाद सभी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब आने के बाद दोषी शिक्षक व शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन भी काटने की बात विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कही है। पेंड्रा विकास खंड में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा आर०एन० चन्द्रा के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से स्कूलों में निरीक्षण की योजना बनाई गई जिसमें विकास खण्ड पेण्ड्रा अंतर्गत संकुल समन्वयक के माध्यम से संकुल केन्द्र बदलकर शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ शिक्षक / शिक्षिका स्कूल शाला समय पर स्कूल नहीं पहुंचे एवं कुछ शिक्षक / शिक्षिका स्कूल बंद होने के पहले ही स्कूल छोडकर चले गये इस तरह विकास खण्ड पेण्ड्रा के शालाओं से 29 शिक्षक / शिक्षिका अनुपस्थित पाये गये। इन सभी शिक्षकों को विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। अनुपस्थित शिक्षकों में - मेनका चौधरी, विनोदगीर गोस्वामी , गंगा नागेश, तेजेश्वर सिंह, ईश्वर सिंह पैकरा, कु० देवकुमारी धुवे, कु० श्वेता कछवाहा, जयकुमार त्रिपाठी, पवन कुमार साहू, मंजूला सोनी, दीक्षा शर्मा, स्वरूप सिंह, तेजसिंह, सविता गुप्ता, सुजीत रात्रे, गीता सिन्द्राम, फूलचंद पैकरा, राजकुमार राज, राजकुमार मंहत, अमृतलाल नागरे, संजय कुमार केशर, भीमन श्रीवास, शशि तिवारी शामिल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।