{"_id":"69677f52c3f67c123e03b92a","slug":"video-a-young-man-died-after-consuming-country-liquor-2026-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: जाटूलुहारी में देशी शराब पीने से एक युवक की मौत, पांच की हालत बिगड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: जाटूलुहारी में देशी शराब पीने से एक युवक की मौत, पांच की हालत बिगड़ी
जिले के गांव जाटूलुहारी में बुधवार सुबह करीब दस बजे शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच लोगों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें तत्काल जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद तोशाम डीएसपी मौके पर पहुंचे और बाद में अस्पताल में आकर घायलों का हालचाल भी जाना। बवानीखेड़ा पुलिस ने शव का जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। शराब पीने के बाद मौत से हड़कंप मच गया और जिला आबकारी कराधान विभाग के डिप्टी एक्साइज कमीश्नर भी मौके पर पहुंचे और शराब ठेका सील कर दिया।
गांव जाटूलुहारी निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र उर्फ मोनू, 57 वर्षीय कृष्ण, 40 वर्षीय अर्जुन, 45 वर्षीय अनिल, 40 वर्षीय हरकेश और 40 वर्षीय कालू गांव के बस स्टैंड पर बने शराब ठेका के समीप गली के अंदर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान जितेंद्र उर्फ मोनू की हालत ज्यादा बिगड़ गई और उसने कुछ देर बाद ही मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि अन्य पांचों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें विशेष निगरानी के लिए स्पेशल वार्ड में दाखिल कर लिया है। डीएसपी तोशाम दलीप सिंह और बवानीखेड़ा पुलिस थाना प्रभारी ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद इसकी सूचना आबकारी कराधान विभाग के अधिकारियों को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शराब ठेका को सील कर दिया और जांच के लिए शराब के सैंपल भी जुटाए वहीं घटना स्थल पर शराब की खाली बोतल और गिलास को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मृतक जितेंद्र के पिता निरतक ने बताया कि उसके तीन बेटे थे। एक बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है जबकि जितेंद्र की भी मौत हो गई है। डीएसपी दलीप कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के बयान दर्ज कर शव का चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट होगी। फिलहाल शराब ठेका को सील कर सैंपल की जांच एक्साइज विभाग के अधिकारी कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।