{"_id":"694fa5ce3345664c7c0d583d","slug":"haryana-surjewala-and-anurag-dhanda-question-the-bjp-government-s-job-policy-2025-12-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Haryana: सुरजेवाला और अनुराग ढांडा ने भाजपा सरकार की नौकरी देने के नीति पर सवाल उठाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: सुरजेवाला और अनुराग ढांडा ने भाजपा सरकार की नौकरी देने के नीति पर सवाल उठाए
Video Desk Amar Ujala Dot Com Published by: चंद्रप्रकाश नीरज Updated Sat, 27 Dec 2025 02:54 PM IST
Link Copied
हरियाणा में सरकारी नाैकरियों में अधिकारियों के पदों पर बाहरियों को नाैकरी देने का मामला गरमा गया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की भाजपा की सरकार की नीति और नीयत पर सवाल उठाए हैं। यह भी आरोप लगाए हैं कि 70 से 80 प्रतिशत अधिकारी के पदों पर बाहरी उम्मीदवारों को नाैकरियां दी गई हैं। आम आदमी पार्टी ने तो यहां तक आरोप लगाए हैं कि भाजपा ने हरियाणा को आउटसाइडर्स का स्वर्ग बना दिया है। सरकारी नाैकरियां बाहरी राज्य वालों के देने के मामला फिर से गरमा गया है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार की सरकारी नाैकरी देने की नीति और नीयत पर सवाल उठाए हैं। सुरजेवाला ने बयान जारी करके आरोप लगाए हैं कि जब से भाजपा प्रदेश की सत्ता में आई है तब से हरियाणा की नौकरियां बाहरियों को बांटी जा रही हैं। हरियाणा के मेधावी युवा विदेशों में मजदूरी को मजबूर पर बाहरियों को सरकार अफसर बना रही है। हरियाणा में हरियाणवियों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने में जुटी है। सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, रणदीप सिंह सुरजेवाला टॉवर यूटिलिटीज असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती में सामान्य वर्ग के 214 पदों में 185 पदों पर हरियाणा से बाहर के उम्मीदवारों के चयन को लेकर हरियाणा सरकार पर जमकर बरसे। रणदीप ने कहा कि 90 प्रतिशत असिस्टेंट इंजीनियर जैसे अफसर हरियाणा से बाहर के और हरियाणा के जनरल कैटेगरी के युवक व युवतियों को केवल 10 प्रतिशत नाैकरियां देने का काम हो रहा है। सुरजेवाला ने सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) में सामान्य वर्ग के लिए 49 में से 28 बाहरी उम्मीदवारों का चयन किया गया। प्रदेश में 10 साल बाद हुई एएमओ की भर्ती में सामान्य वर्ग के 427 पदों में से 394 पदों की लिस्ट जारी की गई उसमें से 75 प्रतिशत बाहरी उम्मीदवारों का चयन किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।