{"_id":"693fddd846f73454330cb58d","slug":"will-the-mystery-of-manisha-s-death-be-solved-soon-the-sample-test-report-will-reveal-the-truth-2025-12-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"जल्द सुलझ जाएगा मनीषा के मौत का राज?, सैंपल जांच रिपोर्ट से होगा खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जल्द सुलझ जाएगा मनीषा के मौत का राज?, सैंपल जांच रिपोर्ट से होगा खुलासा
Video Desk Amar Ujala Dot Com Published by: चंद्रप्रकाश नीरज Updated Mon, 15 Dec 2025 03:37 PM IST
Link Copied
गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा की मौत मामले की जांच चार माह से की जा रही है। इस मामले में मनीषा के पिता संजय ने सीबीआई के अधिकारियों से फोन पर बात की। इसमें सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि मौके से जुटाए गए एक सैंपल की जांच रिपोर्ट सप्ताहभर बाद आएगी। इसके बाद मनीषा की मौत के राज से परदा उठने की उम्मीद है। फिलहाल मनीषा के परिजन भी न्याय मिलने की आस लगाए बैठे हैं। वहीं आपको बता दें कि ढाणी लक्ष्मण की बेटी मनीषा के मौत मामले में करीब 90 दिनों से चल रही सीबीआई जांच के बावजूद खुलासा नहीं होने से खफा परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार को गांव में बीसी चौपाल के आगे पंचायत की। इसमें जुटे लोगों ने एक दिन का उपवास रखा और जांच एजेंसी की लेटलतीफी पर सवाल उठाया। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच अणतराम शर्मा ने कहा कि सरकार सीबीआई पर दबाव बनाकर मामले का शीघ्र खुलासा करवाए। ताकि दोषियों को सजा और मृतका को न्याय मिल सके। इस दौरान मनीषा के पिता संजय ने बताया कि दिल्ली एम्स ने रोहतक पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। सीबीआई उनसे पांच से छह बार पूछताछ कर चुकी है। बावजूद इसके किसी अंतिम नतीजे तक नहीं पहुंची। वे जांच से संतुष्ट है, लेकिन सरकार से मांग है कि इसमें तेजी लाई जाए। किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि देर से मिला न्याय भी अन्याय के बराबर होता है। जांच कहा तक पहुंची है, यह परिजनों को बताया जाए। उन्होंने कहा कि जब मनीषा के पिता को सीबीआई ने हत्या का मामला दर्ज करने की बात कही है तो उसको सार्वजनिक करने में क्या हर्ज है। अगर जल्दी मामले का खुलासा नहीं होता है तो दो तीन दिन में ग्रामीणों से बातचीत करके आगे की रणनीति तय करेंगे। जितेन्द्र पटौदी ने कहा कि अधिकारी निष्पक्ष जांच करें। लोगों से अपील है कि इस मामले में सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह न फैलाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।