{"_id":"697b495fa41e694a260923c4","slug":"video-organizing-a-meeting-of-the-district-public-relations-and-grievance-redressal-committee-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"चरखी दादरी: जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति बैठक में मंत्री श्याम सिंह ने 10 परिवादों का किया निपटारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चरखी दादरी: जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति बैठक में मंत्री श्याम सिंह ने 10 परिवादों का किया निपटारा
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक वीरवार को दादरी के लघु सचिवालय हाल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने की।
इस दौरान दादरी विधायक सुनील सतपाल सांगवान एवं भाजपा जिलाअध्यक्ष सुनील इंजीनियर भी उपस्थित रहे।
बैठक में कुल 12 शिकायतें सुनवाई के लिए रखी गईं, जिनमें से 10 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष दो परिवादों को आगामी सुनवाई हेतु लंबित रखा गया।
गांव पैंतावास कला निवासी प्रमिला की शिकायत को कृषि मंत्री राणा ने स्टेट क्राइम से जांच कराने के आदेश दिए। बौंद कलां निवासी वाइस चेयरमैन पंचायत समिति व मुनेश सहित अन्य ग्रामीणों की शिकायत निर्माण कार्य में लगाई गई सामग्री की जांच भी स्टेट विजिलेंस से करवाने के आदेश दिए। इसके साथ ही जिन कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मिलीभगत पाई जाएगी उन पर कार्रवाई के आदेश दिए।
गांव ढाणी फोगाट निवासी नवीन कुमार की शिकायत पर दादरी विधायक सुनील सांगवान ने लीपापोती करने वाले अधिकारी को फटकार लगाते हुए एक घंटे में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इन शिकायतों के अतिरिक्त अन्य मौजूद नागरिकों की समस्याओं को भी सुना गया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।