{"_id":"689b286b2f2983375a05b949","slug":"video-fatehabad-superintendent-of-police-siddhant-jain-did-a-surprise-inspection-in-bhattu-kalan-2025-08-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने किया भट्टू कलां में औचक निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने किया भट्टू कलां में औचक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने आज दोपहर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लेने और आमजन से सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से भट्टू कलां शहर में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन, आदमपुर रोड और मुख्य बाजार में पैदल भ्रमण कर न केवल पुलिस की सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई, बल्कि स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और राहगीरों से खुलकर बातचीत की।
एसपी जैन ने लोगों से उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा उन्हें शीघ्र और प्रभावी समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता का आपसी विश्वास ही मजबूत कानून-व्यवस्था की नींव है। नागरिकों को यातायात नियमों के पालन, साइबर अपराधों से सतर्कता और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने के लिए भी प्रेरित किया।
भ्रमण उपरांत, पुलिस अधीक्षक ने थाना भट्टू कलां का विस्तृत निरीक्षण किया। मालखाना, शस्त्रागार, हाजत, रोजनामचा, रिकॉर्ड रूम और सीसीटीएनएस सिस्टम की बारीकी से जांच करते हुए उन्होंने ड्यूटी स्टाफ की उपस्थिति, ड्यूटी रजिस्टर और थाना परिसर की स्वच्छता का मूल्यांकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि गश्त को नियमित व व्यवस्थित रखा जाए, नाकाबंदी रणनीतिक स्थानों पर हो और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। किसी भी शिकायत को संवेदनशीलता और सम्मान के साथ सुना जाए तथा शिकायत का निस्तारण समयबद्ध हो। एसपी जैन ने स्पष्ट कहा कि पुलिसिंग केवल अपराधियों की गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करना भी उतना ही आवश्यक है। लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।