दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में सोमवार को खाद वितरण के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली। किसानों का आरोप है कि खाद वितरण के लिए तय समय से पहले ही करीब तीन हजार कूपन बांट दिए गए, जिससे मौके पर पहुंचे हजारों किसान भड़क उठे। नाराज किसानों ने खाद से भरे ट्रक से बोरियां उठाना शुरू कर दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग कर बोरियां छुड़ाईं।
जानकारी के अनुसार, पुराने कूपन धारकों को खाद वितरण और नए किसानों को कूपन बांटने का समय सुबह 9 से 10 बजे तय था। कई किसान सुबह साढ़े आठ बजे ही डबल लॉक गोदाम पहुंच गए, लेकिन वहां न तो कूपन मिल रहे थे और न वितरण हो रहा था। किसानों ने सवाल उठाया कि तय समय से पहले किसे कूपन दिए गए। महगवा कला निवासी किसान दीपेंद्र ठाकुर ने बताया कि वह 15 दिनों से खाद लेने आ रहे हैं, लेकिन एक भी बोरी खाद नहीं मिली।
ग्राम सेहरी से आए किसानों का कहना था कि 25 किलोमीटर दूर से आने के बावजूद उन्हें कूपन नहीं मिले, जबकि फोन पर सुबह 9 बजे से वितरण का मैसेज मिला था। आरोप है कि कई किसानों को 4 अगस्त को टोकन मिला था, लेकिन सोमवार को भी उन्हें खाद नहीं दी गई।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के 54.23 लाख से अधिक किसानों को मिली 1383 करोड़ रुपये की फसल बीमा राशि, CM ने जताया आभार
स्थिति बिगड़ने पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जिन किसानों को कूपन नहीं मिला, उन्हें तहसील परिसर से उसी दिन कूपन वितरित किए जाएंगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन, जनपद सीईओ मनीष बागरी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। किसानों का आरोप है कि कूपन का वितरण ब्लैक में हुआ और पारदर्शिता नहीं बरती गई।