Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
MLA and councilors locked the Ratia Municipal Office in Fatehabad, accusing it of corruption and negligence in development work
{"_id":"687a06b16bb45274660e32dc","slug":"video-mla-and-councilors-locked-the-ratia-municipal-office-in-fatehabad-accusing-it-of-corruption-and-negligence-in-development-work-2025-07-18-1752827569","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद की रतिया नगर पालिका कार्यालय में विधायक और पार्षदों ने की तालाबंदी, भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में लापरवाही के लगाए आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद की रतिया नगर पालिका कार्यालय में विधायक और पार्षदों ने की तालाबंदी, भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में लापरवाही के लगाए आरोप
फतेहाबाद के रतिया में नगर पालिका कार्यालय में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और अनदेखी के आरोपों को लेकर शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को पार्षदों ने दोबारा कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान रतिया के कांग्रेस विधायक जरनैल सिंह भी पार्षदों के समर्थन में धरने पर बैठे और नगर पालिका प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। प्रदर्शन को किसान संघर्ष समिति पगड़ी संभाल जट्टा और अन्य किसान संगठनों ने भी समर्थन दिया।
विकास कार्यों में गोलमाल के आरोप
पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका में विकास कार्यों और एनडीसी (नो ड्यूज सर्टिफिकेट) के नाम पर लाखों रुपये का गोलमाल किया जा रहा है। शहर में सफाई व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। पार्षदों का कहना है कि सरकार द्वारा विकास के लिए दी गई करोड़ों रुपये की राशि का सही उपयोग नहीं हुआ और वार्डों में उनके द्वारा सुझाए गए कार्यों को भी नजरअंदाज किया गया।
विधायक जरनैल सिंह का बयान
विधायक जरनैल सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा, "रतिया नगर पालिका में भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में लापरवाही के गंभीर आरोप हैं। मैं पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोपों का समर्थन करता हूं और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग करता हूं कि निष्पक्ष जांच एजेंसी से इस घपलेबाजी की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।" उन्होंने नगर पालिका सचिव से भी मुलाकात कर शहर की सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर जवाब-तलब किया। विधायक ने पूर्व सांसद पर भी तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग अपने निजी हितों के लिए शहर के विकास को बाधित कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।