{"_id":"6942922a1bc90cfd5b023ccb","slug":"video-organizing-a-sand-art-show-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद: वीर साहिबजादों की शहादत पर सैंड आर्ट शो का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद: वीर साहिबजादों की शहादत पर सैंड आर्ट शो का आयोजन
श्रीगुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सैंड आर्ट शो व जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है।
बुधवार को वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मताना के परिसर में एनएसबी प्रोडक्शन के कलाकारों ने भव्य सैंड आर्ट शो प्रस्तुत किया, जिसके माध्यम से स्क्रीन पर चार साहिबजादों की शहादत का सजीव चित्रण किया। वीर बाल दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग तथा हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सैंड आर्ट शो एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएसबी प्रोडेक्शन के कलाकारों मनीषा स्वर्णकार तथा राजेश जोशी की टीम ने सैंड आर्ट के माध्यम से साहिबजादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह के शौर्य, बलिदान और त्याग के ऐतिहासिक प्रसंगों को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। सैंड आर्ट शो में एनएसबी की कलाकार मनीषा स्वर्णकार ने दसवें श्रीगुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को रेत कला के माध्यम से जीवंत किया। इसमें खालसा पंथ की स्थापना के पश्चात मुगल शासकों के साथ संघर्ष, 20 व 21 दिसम्बर 1704 को मुगल सेना से युद्ध, गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा श्री आनंदपुर साहिब का किला छोडऩा, सरसा नदी पर परिवार का बिछुडऩा तथा माता गुजरी और छोटे साहिबजादों की गिरफ्तारी का मार्मिक चित्रण किया गया। इस अवसर पर डीईओ संगीता बिश्रोई, प्राचार्य राजरानी, एआईपीआरओ नरेंद्र सोनी, पवन सागर सहित संबंधित स्कूलों के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।