Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
State level programme organised at DPRC Hall on the fifth anniversary of Drug Free India Campaign
{"_id":"691c4d6137eba6f46f04a216","slug":"video-state-level-programme-organised-at-dprc-hall-on-the-fifth-anniversary-of-drug-free-india-campaign-2025-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद: नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर डीपीआरसी हॉल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद: नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर डीपीआरसी हॉल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर मंगलवार को फतेहाबाद के डीपीआरसी हॉल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कार्यक्रम के तहत युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम अमृतसर में आयोजित हुआ जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। डीपीआरसी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ हुई।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि पांच वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत हजारों लोगों का जीवन बचाया गया है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान पूरे देश में एक विशाल और प्रभावी आंदोलन बन चुका है। इस अभियान के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों को दल-दल से निकालने की पहल की गई है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नशा स्वास्थ्य पर कूप्रभाव डालता है बल्कि नशा ताने-बाने को भी कमजोर करता है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 109 नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत में राज्य के 10 प्रमुख जिले जिनमें रोहतक, सिरसा, सोनीपत, हिसार, अंबाला, फतेहाबाद, करनाल, कुरूक्षेत्र, पानीपत तथा नूंह को शामिल किया गया था। इसके बाद अभियान का विस्तार करते हुए चार और जिलों झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम एवं पंचकूला को जोड़ा गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।