Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
The jeweler who filed a complaint with the ACB against the DSP and his reader in Fatehabad says he is being pressured and that he is being surveilled.
{"_id":"6941273c6429d8a6480b26f7","slug":"video-the-jeweler-who-filed-a-complaint-with-the-acb-against-the-dsp-and-his-reader-in-fatehabad-says-he-is-being-pressured-and-that-he-is-being-surveilled-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद में डीएसपी और रीडर के खिलाफ एसीबी को शिकायत देने वाला ज्वेलर बोला डाला रहा दबाव, की जा रही है रैकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद में डीएसपी और रीडर के खिलाफ एसीबी को शिकायत देने वाला ज्वेलर बोला डाला रहा दबाव, की जा रही है रैकी
भूना के ज्वेलर नरेश सोनी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और दबाव डालने के आरोप लगाए है। नरेश सोनी मंगलवार दोपहर को लघुसचिवालय पहुंचा और पुलिस पर आरोप लगाए। डीएसपी संजय बिश्नोई व उसके रीडर के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत देने वाले ज्वेलर का आरोप है कि पुलिस उसके घर व दुकान की रेकी कर रही है।
उसे डर है कि पुलिस कभी भी मरवा सकती है और दबाव डाला जा रहा है। परिवार भी मानसिक रूप से परेशान हो चुका है।
लघुसचिवालय में मीडिया से बातचीत में भूना के ज्वेलर नरेश सोनी ने बताया कि डीएसपी की तरफ से उसके पास नोटिस आया कि आपके खिलाफ भागुराम ने शिकायत दे रखी है। शिकायत उस मामले को दबाने के लिए दिलवाई गई है, जिसमें उन्होंने डीएसपी संजय बिश्नोई के भ्रष्टाचार का मामला उठाया था। सोनी ने कहा कि मामले को दबाने के लिए पुलिस ऐसे फर्जी शिकायतें लेकर उसको परेशान कर रही है।
जिसने शिकायत दी है, उसी ने डीएसपी के रीडर तक पैसे पहुंचाए थे। मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो थाने में रीडर पर केस भी दर्ज हो चुका है। मामले की हाईकोर्ट में 18 दिसंबर को सुनवाई है। उससे पहले उस पर दबाव डालकर मामला निपटाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि इसी ज्वेलर की शिकायत पर राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण ने फतेहाबाद के पूर्व सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर कपिल सिहाग व उनके साथियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे।
डीएसपी व रीडर पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप :
ज्वेलर नरेश सोनी ने एससी-एसटी एक्ट का मामला रद्द करने के लिए डीएसपी संजय बिश्नोई और उनके रीडर दर्शन लाल पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे। इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी थी। मामले में एसीबी के हिसार थाने में रीडर दर्शनलाल पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
सोनी पर तीन साल पुरानी शिकायत पर मामला दर्ज
भूना पुलिस ने करीब तीन साल पुरानी शिकायत के आधार पर एक महीने पहले नरेश सोनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद स्वर्णकार समाज ने भूना थाने पहुंच कर रोष भी जताया था। एफआईआर रद्द करने की मांग उठाई गई थी।
नरेश सोनी के खिलाफ शिकायत आई थी, उसी के संबंध में बयान दर्ज करने बुलाया था। बयान दर्ज करवाने के लिए समय मांगा गया है।
जगदीश काजला, डीएसपी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।