Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
water level of Ghaggar river increased in Jakhal of Fatehabad, 8 thousand cusecs of water reached Chandpura head
{"_id":"686648f27e460718f10c3dec","slug":"video-water-level-of-ghaggar-river-increased-in-jakhal-of-fatehabad-8-thousand-cusecs-of-water-reached-chandpura-head-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के जाखल में घग्घर नदी के जलस्तर बढ़ा, चांदपुरा हेड पर 8 हज़ार क्यूसेक पानी पहुंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के जाखल में घग्घर नदी के जलस्तर बढ़ा, चांदपुरा हेड पर 8 हज़ार क्यूसेक पानी पहुंचा
घग्घर नदी के तटीय क्षेत्र में हो रही बरसात के कारण जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे जाखल क्षेत्र से गुजरती घग्घर नदी के चांदपुरा हेड के पानी में भी तेज़ी से वृद्धि हुईं दर्ज की गईं है। बता दें कि यहां पिछले तीन दिनों से पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।
बुधवार शाम तक चांदपुरा हेड पर 5350 क्यूसेक पानी मापा गया था, जो गुरुवार सुबह बढ़कर 8 हज़ार क्यूसेक हो गया है। अधिकारियों मुताबिक नदी की क्षमता 22 हज़ार क्यूसेक पानी है, वहीं घग्घर में पानी अधिक आने पर पानी नदी के सहायक रंगोई नाले में छोड़ा जाता है। रंगोई नाले की जल क्षमता 6 हज़ार क्यूसेक बताई गई है। ऐसे में हालांकि, अभी यहां जलस्तर नदी की क्षमता से काफ़ी कम है, लेकिन आने वाले दिनों में मानसून की बरसातों से नदी में पानी का स्तर अधिक बढ़ने की संभावना से लोगों की चिंता बढ़ने लगी है।
मानसून सीजन में घग्घर नदी अक्सर रौद्र रूप धारण कर लेती है। दरअसल चांदपुरा हेड पर पानी का आंकड़ा 15 हज़ार क्यूसेक पार होने पर यहां खतरा मंडराना शुरू हो जाता है। वर्ष 2023 में जब यहां जलस्तर 17 हज़ार से बढ़ गया तो नदी और रंगोई नाला ओवरफ्लो हो गए थे। इससे नदी व रंगोई के तटबंध टूटने से आईं बाढ़ ने क्षेत्र में तबाही मचा दी थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।