सागर जिले के रहली क्षेत्र में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नदी किनारे स्थित एक मकान से 7 लाख 30 हजार रुपये कीमत की अवैध विदेशी शराब जब्त की गई है। जब्त शराब में कई महंगे ब्रांड शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिसने पूछताछ में बताया कि उसने यह मकान किराए पर दिया हुआ था।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि यह बीते तीन दिनों में आबकारी विभाग द्वारा की गई दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में अवैध शराब की तस्करी जारी रही और उसे इसकी भनक तक नहीं लगी।
ये भी पढ़ें:
राजा की बहन को नरबलि की पोस्ट पड़ी महंगी, असम पुलिस ने किया केस दर्ज
सूत्रों के अनुसार, सागर जिले में इन दिनों बाहरी जिलों से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। समय-समय पर पुलिस द्वारा शराब जब्ती की खबरें आती रहती हैं, लेकिन इस अवैध धंधे पर लगाम लगाने वाले आबकारी विभाग पर भी संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि, इस बार विभाग ने बड़ी मात्रा में शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है।
ये भी पढ़ें:
जिस प्रेमी के लिए लिंग बदलवाकर लड़का बना लड़की, वह निकला दगाबाज, अब कर रहा यह मांग
जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप सिंह खंडाते के नेतृत्व में रहली के जबलपुर बायपास रोड स्थित झाड़ी वाले हनुमान मंदिर के पास, लक्ष्मीकांत अहिरवार के खेत में बने मकान पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान वहां से विदेशी मदिरा की करीब 86 पेटियां बरामद हुईं, जिनमें कुल 787.02 बल्क लीटर शराब थी। इस मामले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।