छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र में प्रेमी के साथ फरार हुई एक नाबालिग लड़की के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि लड़की का बाल विवाह हुआ था। पुलिस ने चार पक्षों पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, चौरई क्षेत्र की रहने वाली 17 साल 5 महीने की किशोरी का विवाह 10 मई को एक युवक से कर दिया गया था। वह कुछ दिन ससुराल में रही, लेकिन जल्द ही मायके लौट आई। इसके बाद 12 जून को वह अपने प्रेमी के साथ अचानक लापता हो गई। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में जब लड़की की उम्र और विवाह की तारीख सामने आई, तो पुलिस को पता चला कि किशोरी की उम्र विवाह के समय कानूनी कम थी। इस तरह मामला बाल विवाह का निकला। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लड़की को प्रेमी के साथ बरामद कर लिया। इसके बाद जांच के आधार पर पुलिस ने चार अलग-अलग पक्षों- लड़की के माता-पिता, विवाह कराने वाले पंडित, नाबालिग से विवाह करने वाले युवक और लड़की को भगाकर ले जाने वाले प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें:
किराना व्यापारी की हत्या करने वाला आरोपी फरार, परिवार ने छोड़ा गांव, दहशत में लोग; IG को सौंपा ज्ञापन
चौरई थाना प्रभारी गणपत उईके ने बताया कि लड़की की उम्र और विवाह से जुड़ी जानकारी के आधार पर बाल विवाह की पुष्टि हुई है। सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेश किया, जहां से उसे बालिका आवास भेज दिया है।