शहडोल कलेक्ट्रेट परिसर में एक जमीन की रजिस्ट्री को लेकर हुए पारिवारिक विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें परिवार के सदस्यों के बीच मारपीट और गाली-गलौज साफ दिखाई दे रही है। यह घटना कलेक्ट्रेट परिसर के उप-पंजीयक कार्यालय के सामने हुई। वीडियो में कई महिलाएं और पुरुष एक परिवार के सदस्य को घसीटते हुए बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत सोहागपुर जनपद के एक गांव में जमीन की बिक्री को लेकर हुई, जब परिवार के कुछ सदस्य रजिस्ट्री कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान, एक सदस्य को बिक्री प्रक्रिया पर आपत्ति थी, जिससे विवाद शुरू हो गया। लोगों के अनुसार, स्थिति जल्द ही बिगड़ गई और एक झड़प में तब्दील हो गई।
ये भी पढ़ें:
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने इलाके के लिए कर दिया ये बड़ा काम, लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद कर्मचारियों और अन्य लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होकर इस झगड़े को देखने लगे। कलेक्ट्रेट परिसर में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया। एक दुकानदार ने बताया, कि कुछ देर के लिए स्थिति बहुत गंभीर हो गई थी। सभी लोग चिल्ला रहे थे, लेकिन कोई भी उन्हें अलग करने के लिए आगे नहीं आ रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह केवल ज़मीन का विवाद नहीं था, बल्कि परिवार के सदस्यों के बीच पुरानी रंजिश का परिणाम था। इस विवाद से जुड़े हुए परिवार के किसी भी सदस्य ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया है।
ये भी पढ़ें:
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, युवती को डराया धमकाया,हिंदूवादी संगठनों ने होटल में गलत होने से रोका
जब इस मामले में पंजीयन कार्यालय में बात की गई तो एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी कार्यालय के भीतर हुई थी। जब विवाद बढ़ने लगा तो हमने उन्हें कार्यालय से बाहर निकालने के लिए कहा। इसके बाद विवाद और बढ़ गया। विवाद कर रहे शख्स का कहना था कि वह इतने कम पैसों में रजिस्ट्री नहीं होने देगा, वह बार-बार आपत्ति जता रहा था।