{"_id":"686438eef75655020403d92d","slug":"video-assistant-manager-of-courier-company-shot-by-unknown-assailants-in-varanasi-2025-07-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"वाराणसी में कुरियर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल ले जाया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी में कुरियर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल ले जाया गया
सुसुवाही स्थित प्रज्ञा नगर कालोनी में कूरियर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर विकास तिवारी निवासी रोहतास बिहार को अज्ञात युवक ने कहासुनी के दौरान गोली मार दिया। गोली विकास तिवारी के नाक के पास लगी है । थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि घायल का इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल खतरे से बाहर है। विकास तिवारी ने बताया कि एक युवक शाम को नौकरी के लिए आया था । जिससे विकास ने बताया कि अभी कोई जगह खाली नहीं है। इसके बाद युवक चला गया। रात में फिर युवक वापस पहुंचा जहां कहासुनी के दौरान गोली मार दी । सूचना पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच और पूछताछ में जुटे हैं । पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है। घायल को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है । जहां सिटी स्कैन से गोली की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी । चिकित्सक के अनुसार नाक पर गोली लगते हुए निकल गई होगी। घायल बातचीत कर रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।