Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Hisar Mayor openly criticized officials in front of the minister, saying, "I called 20 times, but nothing happened."
{"_id":"6932f5b34264a1028400e1a9","slug":"video-hisar-mayor-openly-criticized-officials-in-front-of-the-minister-saying-i-called-20-times-but-nothing-happened-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार मेयर ने खुलेआम मंत्री के सामने अधिकारियों को लताड़ा, बोले- 20 बार फोन किया, फिर भी काम नहीं होता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार मेयर ने खुलेआम मंत्री के सामने अधिकारियों को लताड़ा, बोले- 20 बार फोन किया, फिर भी काम नहीं होता
लघु सचिवालय में शुक्रवार को हुई जनपरिवाद समिति (ग्रीवेंस कमेटी) की बैठक में उस समय हंगामा सा माहौल बन गया जब हिसार के मेयर प्रवीण पोपली खुद फरियादी बनकर खड़े हो गए और हरियाणा के पंचायत विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार के सामने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर जमकर बरसे।मेयर ने बेबसी भरे लहजे में कहा,
“मंत्री जी, बहुत बुरा हाल है। अधिकारी सिर्फ बातें करते हैं, काम कभी नहीं करते। कमेटी के प्रस्ताव का हवाला देकर टाल देते हैं। 20-20 बार फोन करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं। हमें जनता के सामने शर्मिंदा होना पड़ रहा है। अगर दोबारा सीवरेज ओवरफ्लो हुआ तो हम किसके पास जाएं?
मामला महाबीर कॉलोनी के निवासी राजाराम का था, जिन्होंने बताया कि पिछले दो साल से उनकी गली में सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है और लोग “नरक जैसा जीवन” जी रहे हैं। जैसे ही यह शिकायत आई, मेयर ने तुरंत शिकायतकर्ता के पक्ष में खड़े होकर अधिकारियों को घेर लिया।
मेयर ने कहा, “कभी कहते हैं टेंडर लगा दिया, कभी कहते हैं हाई परचेज कमेटी में फाइल अटकी है, कभी कहते हैं फाइल भेज दी है। मंत्री जी, आप खुद मौके पर जाकर देख लो। आज सफाई इसलिए हुई क्योंकि आज ग्रीवेंस कमेटी की बैठक थी, वरना ये लोग टस से मस नहीं होते।”पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन बलकार सिंह ने दावा किया कि समस्या का समाधान कर दिया गया है, लेकिन शिकायतकर्ता ने तपाक से कहा, “हमें तो हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है।”
मेयर ने दोबारा खड़े होकर मंत्री से गुहार लगाई, “मंत्री जी, इन अधिकारियों से पूछ लो कि दोबारा यह समस्या नहीं आएगी, लिखित में ले लो। हमें जनता के सामने मुंह छिपाना पड़ रहा है।”
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा,
“टेंडर और हाई परचेज कमेटी में समय लग सकता है, लेकिन जनता को परेशान नहीं होना चाहिए। जब तक स्थायी समाधान न हो, हर 15 दिन में क्षेत्र की सफाई और मॉनिटरिंग करो। वहां पानी खड़ा नहीं दिखना चाहिए। मैं खुद किसी दिन औचक निरीक्षण पर आ सकता हूं।”
बताया जाता है कि बैठक में मौजूद अन्य फरियादी भी मेयर के इस रुख से उत्साहित नजर आए और कई ने तालियां बजाईं।बैठक के बाद मेयर ने मीडिया से कहा, “जनता ने हमें चुना है, उसकी आवाज बनना हमारा फर्ज है। अगर अधिकारी नहीं सुनते तो मंत्री जी के सामने ही रखना पड़ेगा।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।