Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : In Hisar, CM Naib Singh Saini said- Congress changes its colour like a chameleon
{"_id":"6744665438a0f31429092940","slug":"video-in-hisar-cm-naib-singh-saini-said-congress-changes-its-colour-like-a-chameleon","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में सीएम नायब सिंह सैनी बोले- कांग्रेस गिरगिट की तरह रंग बदलती है, कभी जवान, किसान, पहलवानों का मुद्दे को लेकर आते हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में सीएम नायब सिंह सैनी बोले- कांग्रेस गिरगिट की तरह रंग बदलती है, कभी जवान, किसान, पहलवानों का मुद्दे को लेकर आते हैं
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। कभी किसी रूप में आते हैं कभी किसी रूप में आते हैं। कभी जवान, कभी किसान, कभी पहलवानों का मुद्दे को लेकर आते हैं। एक भी अग्निवीर को बेरोजगार नहीं रहने देंगे। खिलाड़ियों के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक काम किए। कांग्रेस उसको भी नकार रही है। किसान,जवान, पहलवान सभी वर्गाें ने कांग्रेस के इन सभी के मुद्दों को नकार दिया। उनके ही कुछ लोगों ने कहा कि हमने कांग्रेस के लिए माहौल बनाने का काम किया। ऐसे लोग अब बेनकाब हो रहे हैं। कांग्रेस के गिरगिट रूपी रंग से बचें।
हिसार में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी डबल ईंजन की सरकार तेजी से विकास कर रही है। तीसरी बार की सरकार इससे भी अधिक गति से काम करेगी। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में झूठ का सहारा लेकर विकास की राह में कुछ ब्रेक लगाने की कोशिश की थी। कांग्रेस भ्रष्टाचार को जन्म देने तथा बढ़ाने वाली पार्टी है। कांग्रेस ने झूठ का सहारा लेकर पवित्र संविधान का अपमान करने का काम किया। पीएम संविधान के अनुसार देश को चला रहे हैं। कांग्रेस उस संविधान का सम्मान नहीं कर रही। लोगों ने अब कांग्रेस के उस झूठ को भी पहचान लिया है। हरियाणा के बाद अब महाराष्ट्र में भी सूपड़ा साफ कर दिया। नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए अब नई तरकीब लेकर आएंगे।कांग्रेस ने 55 साल में कितना काम किया, नरेंद्र मोदी ने 10 साल में कितना काम किया। नरेंद्र मोदी का दस साल काम कांग्रेस के 55 साल पर भारी है।
------------
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि 5 साल में हम दो लाख युवाओं को पक्का नौकरी देंगे। हमने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है। उस वादे को हर हाल में पूरा करेंगे। इसके अलावा भी नौकरियां देंगे। युवाओं की उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम करेंगे। हर एक नौकरी बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देंगे।
---------------
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार से हवाई उड़ान के संकल्प को लेकर हम कृतसंकल्प हैं। पीएम नरेंद्र के आशीर्वाद से हिसार से जल्द ही हवाई उड़ान शुरु होंगे। उद्घाटन मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाएंगे। उनके आशीर्वाद के बिना काम पूरा कैसे होगा। हिसार में ऐलिवेटिड रोड के सवाल पर सीएम ने कहा कि इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री फैसला लेंगे।अगर किसी तरह की बाधा होगी तो उसे दूर किया जाएगा।
--------
डीएपी को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले वर्ष जितनी खपत थी उससे 20 हजार मीट्रिक टन अधिक का वितरण कर चुके हैं। किसान थोड़ा धैर्य
रखें ,अगर मांग बढ़ भी रही हैं तो उसके लिए भी व्यवस्था कर रहे हैं। मैंने पूरे आंकड़े विधानसभा के सत्र में भी रखे थे। डीएपी तथा यूरिया के लिए आएंगे
-----------------
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।