{"_id":"6743e97067aa6f0b91010e07","slug":"leopard-was-seen-resting-on-the-side-of-indore-ichhapur-highway-burhanpur-news-c-1-1-noi1224-2351417-2024-11-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Burhanpur: हाईवे किनारे आराम फरमाते नजर आया तेंदुआ, फिर सड़क क्रॉस कर जंगल की ओर गया, वीडियो सामने आया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Burhanpur: हाईवे किनारे आराम फरमाते नजर आया तेंदुआ, फिर सड़क क्रॉस कर जंगल की ओर गया, वीडियो सामने आया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर Published by: बुरहानपुर ब्यूरो Updated Mon, 25 Nov 2024 09:39 AM IST
भोजन और पानी की तलाश इंसानों के साथ साथ अब खूंखार जंगली जानवरों तक को भी अपना सुरक्षित आशियाना छोड़ बाहर निकलने को मजबूर कर रही है। जिसके चलते अक्सर वन्य प्राणियों के सड़क किनारे या खेत खलिहानों से गुजरते हुए वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो प्रदेश के बुराहनपुर जिले के ग्रामीण अंचल से सामने आया है, जोकि एक व्यस्क और बड़े तेंदुए का है।
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो शनिवार-रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे का है। जब वन परिक्षेत्र आसीरगढ़ के अंतर्गत आने वाले इंदौर इच्छापुर हाइवे के खातला फाटे पर, सड़क किनारे आराम फरमाते हुए यह तेंदुआ वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को नजर आया। जिसके बाद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सड़क मार्ग पर तेंदुए के बैठे होने से कुछ समय के लिए वाहनों के पहिए थम गये।
यह तेंदुआ पहले तो सड़क किनारे आराम करते नजर आया, इसके कुछ देर बाद यह उठकर रोड क्रॉस करके दूसरी ओर चला गया। इस दौरान हाइवे मार्ग से गुजर रहे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोलंकी अपने कुछ साथियों के साथ कार में सवार थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने मोबाइल कैमरे से तेंदुए की यह हरकत रिकॉर्ड कर ली और अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है ।
वहीं इसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने बताया की आसपास घना जंगल होने के कारण यहां पर जंगली जानवरो का मूवमेंट बना रहता है और अक्सर रात के समय ही ये जंगली जानवर शिकार की तलाश में जंगलों से निकलकर सड़क मार्ग पर आ जाते हैं, जिसको लेकर उन्होंने आसपास के रहवासियों को समझाइश दी है कि रात के समय जंगल के रास्ते पर हमेशा देखकर ही सफर करें और सावधान रहें। वहीं उन्होंने बताया कि तेंदुए के मूवमेंट के बाद हमने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है, और आसपास के इलाके में उसकी सर्चिंग की जा रही है। फिलहाल तो वन्य प्राणी के किसी को भी नुकसान पहुंचाने की कोई जानकारी नहीं मिली है, इसलिए वीडियो देखकर लग रहा है कि तेंदुआ सड़क क्रॉस कर जंगल की ओर गया होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।