{"_id":"6743eb48cc5ff38ea90c6d8f","slug":"daily-routine-of-the-people-of-nimar-has-changed-due-to-the-severe-cold-in-the-state-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2351419-2024-11-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa News: प्रदेश में पड़ने लगी कड़ाके की सर्दी, बदल गई निमाड़ के लोगों की दिनचर्या, अलाव जले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa News: प्रदेश में पड़ने लगी कड़ाके की सर्दी, बदल गई निमाड़ के लोगों की दिनचर्या, अलाव जले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Mon, 25 Nov 2024 08:59 AM IST
मध्यप्रदेश में इन दिनों गुलाबी सर्दी ने एकदम ही करवट बदलकर कड़ाके की ठंड जैसा माहौल बना दिया है। यहां शाम ढलते ही कड़ाके की ठंड का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश के खंडवा जिले में इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध लबालब होने के चलते भी निमाड़ अंचल में तेज ठंड अपना असर दिखा रही है। जब उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाएं बांध के रिजर्व वायर पर पड़ती हैं, तो इस क्षेत्र में अचानक ही ठंडक और बढ़ जाती है। प्रदेश के टूरिस्ट स्पॉट पचमढ़ी में जहां एक ओर 6.6 डिग्री तापमान पहुंच चुका है तो वहीं इसके साथ ही निमाड़ के खंडवा में भी रात का तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया है।
बदली निमाड़ की दिनचर्या
निमाड़ अंचल में ठंड बढ़ते ही यहां आम लोगों के खानपान के मेनू भी अब बदल गए हैं। लोगों ने घरों के खिड़की दरवाजे पैक कर लिए हैं। कंबलों के बजाय रजाई निकाल ली गयी हैं। इसी बीच रविवार को विवाह आयोजन भी काफी अधिक हुए । ऐसे में ठंड को देखते हुए इन आयोजनों के दौरान अलाव के इंतजाम भी करने पड़े। विवाह समारोह के देर रात तक चलने वाले रिसेप्शनों में भी ठंड का असर पड़ता दिखा और यहां भी उतनी भीड़ नहीं दिखी जितनी सामान्यतः नजर आती है। इधर देर रात तक गुलजार रहने वाले बाजार भी रात करीब 11 बजने तक ही सन्नाटे के आगोश में डूब गए। वहीं छोटे दुकानदार भी शाम करीब 6 बजे से ही अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं, जोकि रात 8 से 9 बजे तक इसी तरह अलाव के सहारे गुजार रहै हैं, और अमूमन 11 बजे तक बैठने वाले ये दुकानदार 9 बजे तक ही दुकानें बंद कर घरों की दौड़ लगाते देखे जा रहे हैं।
25 नवंबर है या 25 दिसंबर, समझ नहीं आ रहा
ठंडी के सीजन में हर साल नगर निगम भी अलाव की व्यवस्था करता है। हालांकि अभी तक तो निगम ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है। वहीं ठंड के चलते रैन बसेरों में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन हों या सार्वजनिक स्थान, यहां पर गरीब लोग तो सीमित कपड़ों में ही रात बिताते नजर आए। बता दें कि, समाजसेवियों और आम लोगों ने भी इन्हें कंबल देने का सिलसिला शुरू नहीं किया है। ठंड को देखकर कहा जा सकता है कि, इन लोगों को भी यह एहसास ही नहीं था कि 25 नवंबर तक ही 25 दिसंबर जैसा माहौल ठंड का दिखने लगेगा।
पूरा प्रदेश ही ठंड की चपेट में
हालांकि अचानक बढ़ी इस तेज ठंड से खंडवा या निमाड़ ही नहीं, बल्कि पूरा मध्यप्रदेश ही सर्द हवाओं के आगोश में समा गया है, और पूरे प्रदेश में ही इस समय कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। यहां दिन रात के तापमान में तेजी से गिरावट जारी है। फिलहाल सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 6.6, मंडला में 7.4 डिग्री तक दर्ज किया गया है, तो वहीं खंडवा की जंगल पट्टी में रात का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री तक दर्ज हुआ है। एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बिगड़ा है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर से आ रही सीधी ठंडी हवाओं ने प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है, और अभी 27 नवंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।