Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Mahesh Kumar of Hisar created a new record by doing Surya Namaskar on Mount Manirang
{"_id":"68b188de72e24e0a800e6387","slug":"video-mahesh-kumar-of-hisar-created-a-new-record-by-doing-surya-namaskar-on-mount-manirang-2025-08-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार के महेश कुमार ने माउंट मणिरंग पर सूर्य नमस्कार कर बनाया नया रिकॉर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार के महेश कुमार ने माउंट मणिरंग पर सूर्य नमस्कार कर बनाया नया रिकॉर्ड
हिसार के युवा खिलाड़ी महेश कुमार ने माउंट मणिरंग (6,593 मीटर ) पर सूर्य नमस्कार के माध्यम से एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।महेश ने बारिश और ख़राब मौसम के बीच अपनी चढ़ाई 17 अगस्त को शुरू की ।
18 अगस्त को बेस कैम्प में पहुंचे। 25 अगस्त को उन्होंने माउंट मणिरंग पर तिरंगा लहरा दिया। अभियान के लिए निकले कुल 25 पर्वतारोहियों में से महेश कुमार हरियाणा से एक मात्र प्रतिभागी थे। महेश ने कहा कि उनका लक्ष्य सबसे ऊंची चोटी माउंट ऐवरेस्ट पर परचम लहराना है।
माइनस 7 डिग्री टेम्परेचर में महेश ने सूर्य नमस्कार के सम्पूर्ण योग को किया व भारतीय योग के प्रति अपनी आस्था व समर्पण को दुनिया के सामने रखा। उन्होंने दावा किया कि इतनी ऊंचाई पर सूर्य नमस्कार करने वाले वो पहले पर्वतारोही हैं।
मणिरंग हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले और लाहौल- स्पीति ज़िले की सीमा पर खड़ा 6593 मीटर ऊंचा पर्वत है। हिमाचल का सर्वोच्च पर्वत 6816 मीटर ऊंचा रेओ पुरग्यिल है। इसके समीप मणिरंग दर्रा है। जो आधुनिक यातायात आने से पहले स्पीति घाटी और किन्नौर के बीच व्यापारिक मार्ग था। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से शुभकामनाएं लेकर अपने सपने को पूरा करने निकले महेश ने बताया कि माउंट मणिरंग पर तिरंगा लहराने के साथ निफा के सिल्वर जुबली लोगो को भी प्रदर्शित किया। संस्था का प्रति अपने लगाव व जुड़ाव का परिचय दिया।
उन्होंने बताया कि पिताजी दाना राम और समस्त कालोड परिवार का सहयोग रहा। निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू, संयोजक एडवोकेट नरेश बराना, राष्ट्रीय प्रधान डॉ अश्विनी शेट्टी, महासचिव ब्रह्म सरूप शर्मा, प्रदेश प्रधान श्रवण शर्मा, नरेन्द्र पर्वतारोही ने बधाई दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।