Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jaipur News
›
Jaipur News: Education Minister’s surprise inspection exposes absentee principals and teacher negligence
{"_id":"68b1265355568b709409897b","slug":"education-minister-madan-dilawars-surprise-inspection-strict-action-against-negligent-teachers-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3340408-2025-08-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री, ड्यूटी से नदारद मिलीं प्रधानाचार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री, ड्यूटी से नदारद मिलीं प्रधानाचार्य
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Fri, 29 Aug 2025 10:39 AM IST
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को राजधानी के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही और अनुशासनहीनता सामने आई।
सबसे पहले मंत्री सुबह 7:40 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क पहुंचे। यहां 37 पदस्थापित शिक्षकों में से मात्र 7 ही उपस्थित मिले। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता मल्होत्रा बिना अनुमति अवकाश पर पाई गईं। प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान के दौरान वरिष्ठ अध्यापिका आयशा अजीज और व्याख्याता पुष्पलता पांडे सावधान मुद्रा में खड़े होने के बजाय इधर-उधर घूमती मिलीं। इस पर मंत्री ने सक्षम अधिकारियों को इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में गंदगी और जालों की स्थिति देखकर भी मंत्री ने नाराजगी जताई।
इसके बाद मंत्री पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार पहुंचे। यहां कई शिक्षक कक्षा में मोबाइल लेकर पाए गए। मंत्री ने कहा कि पहले से ही आदेश है कि कक्षा में मोबाइल का प्रयोग वर्जित है। बावजूद इसके शिक्षकों द्वारा मोबाइल रखना अनुशासनहीनता है। मंत्री ने मोबाइल जांच फिर से शुरू करने और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा महात्मा गांधी स्कूल, गणपति नगर में 24 में से केवल 12 शिक्षक ही उपस्थित मिले। वहीं बनीपार्क स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्य संध्या शर्मा स्टे लेकर नियुक्त होने के बावजूद नियमित उपस्थित नहीं होतीं।
मंत्री ने सभी मामलों की विस्तृत रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। निरीक्षण में मंत्री के विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता और जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंघल भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।