{"_id":"6762b680031dd72a840c881b","slug":"video-two-day-block-level-sports-competition-organized-in-jhajjar","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : झज्जर में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : झज्जर में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
नेहरू युवा केंद्र की ओर से ब्लॉक झज्जर की दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें झज्जर ब्लॉक के 15 से 29 वर्ष के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपना प्रदर्शन दिखाया। बुधवार को लड़कों के वालीबाल और लड़के व लड़कियों की 400 मीटर दौड़ आयोजन किया गया।
18 व 19 दिसंबर को नेहरू युवा केंद्र की ओर से झज्जर ब्लॉक की दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रईया गांव में स्थित ब्राइट कैरियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया जा रहा है। इसमें पहले दिन लड़कों की वालीबाल और लड़के व लड़कियों की 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी बृजेश कौशिक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुआ और खेलकूद प्रतियोगिता को शुरू कराया। वहीं आज बाकी बचे हुए खेलों का आयोजन किया जाएगा। खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी जिला स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
यह रहे परिणाम
लड़कों के वालीवॉल के खेल में हसनपुर की टीम पहले स्थान, सीएमएम दुजाना की टीम दूसरे स्थान व सुलौधा की टीम तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कों की 400 मीटर दौड़ में एलए स्कूल से पुनीत ने पहला स्थान, एलए स्कूल से रौनक ने दूसरा व सीएमएम स्कूल दुजाना से रौनक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में ब्राइट कैरियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से वंदना ने पहला स्थान, दा हाईट से संजू ने दूसरा स्थान व ब्राइट कैरियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।