{"_id":"6761b1e448c9b19b37039473","slug":"chief-minister-of-jharkhand-worshiped-maa-baglamukhi-reached-maa-baglamukhi-temple-for-the-first-time-agar-malwa-news-c-1-1-noi1226-2428262-2024-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Agar Malwa News: झारखंड के मुख्यमंत्री ने किया मां बगलामुखी के दर्शन पूजन, पहली बार पहुंचे मां बगलामुखी मंदिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agar Malwa News: झारखंड के मुख्यमंत्री ने किया मां बगलामुखी के दर्शन पूजन, पहली बार पहुंचे मां बगलामुखी मंदिर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 18 Dec 2024 09:06 AM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक मा बंगलामुखी माता का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है, जहां देश के अलग अलग हिस्से में रहने और बसने वाले लोग मां बंगलामुखी माता के दर्शन करने के लिए आगर जिले के नलखेड़ा पहुंचते है। जिसका एक उदाहरण मंगलवार को आगर जिले के।नलखेड़ा में देखने को मिला है, जहां झारखंड के मुख्यमंत्री दर्शन करने के लिए पहुंचे।
बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपत्नी निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंगलवार को इन्दौर से हेलीकाप्टर के माध्यन से आगर मालवा पहुंचे। जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। आगर मालवा से सड़क मार्ग द्वारा आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे पहुंचने पर उनके द्वारा गर्भगृह में सपत्नी बैठकर विधि विधान और मंत्रोचार के साथ माता के यहा पर दर्शन पूजन व विशेष हवन अनुष्ठान किया और सुख-समृद्धि की कामना की।वही मंदिर के पास स्थित समीपस्थ संदीपेंद्र आश्रम में पहुंचकर महाराज श्री का आशीर्वाद लिया गया।
मुख्यमंत्री लगभग दो घंटे से ज्यादा का नलखेड़ा मां बगलामुखी मंदिर पर रहे। इसके बाद नलखेड़ा से इंदौर के लिए प्रस्थान किया। मंदिर पहुंचने पर उनकी अगवानी प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम सर्वेश यादव व तहसील प्रेम नारायण परमार, एसडीओपी देवनारायण यादव थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, कस्बा पटवारी अजय खींची सहित प्रशासन अधिकारी मौजूद रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।