Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
BPL card holders are facing the brunt of stopping treatment on Ayushman card in Jind
{"_id":"689b37dc44d13e24850b4963","slug":"video-bpl-card-holders-are-facing-the-brunt-of-stopping-treatment-on-ayushman-card-in-jind-2025-08-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद में आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद होने का खामियाजा भुगत रहे बीपीएल कार्ड धारक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद में आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद होने का खामियाजा भुगत रहे बीपीएल कार्ड धारक
प्रदेश भर में आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद होने का खामियाजा बीपीएल कार्ड धारकों को भुगतना पड़ रहा है। इस पर सरकार भी चुप्पी साधे बैठी है तो वहीं नागरिक अस्पताल में ऑप्रेशन के नाम पर मरीजों को तारीख ही दी जा रही है। गरीब लोगों पर हड़ताल का भार पड़ रहा है।
गतौली निवासी श्यामलाल ने बताया कि उसका सात वर्षीय बेटा शिवम गली में बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान गिरने से उसकी बाजू टूट गई। उसका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है। वह कार्ड पर बेटे की बाजू का इलाज करवाने के लिए शहर के निजी अस्पताल में आया था, लेकिन चिकित्सकों ने हड़ताल का बहाना बनाकर उसको वापस जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि अगर हड़ताल लंबे समय तक चली तो उसके बेटे को ज्यादा दिक्कत होगी। उन्होंने बेटे का भविष्य देखते हुए अस्पताल में कैश पर उपचार करवाने की सहमति जताई। इसके बाद पने जानकारों से इलाज के लिए रुपयों की व्यवस्था उन्होंने की, ताकि बेटे का इलाज बेहतर तरीके से करवाया जा सके।
सरकार को चाहिए कि चिकित्सकों की मांग को माने। अगर इसी तरह से हड़ताल रही तो जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति पहले ही कमजोर है। उनको इलाज नहीं मिल सकेगा। इससे समाज में लोगों को बड़ी परेशानियां होंगी। सरकार को चाहिए कि हड़ताल के दौरान आने वाले आयुष्मान के मरीजों के बाद में बिल पास करवाए जाएं, ताकि उन पर इलाज का भार नहीं पड़े।
सरकार, एसएचए द्वारा लंबे समय से देय भुगतान समय पर नहीं किया गया। इस कारण से सेवाएं बाधित हो रही हैं और अस्पतालों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अनुबंध संबंधित एवं प्रशासनिक समस्याओं के समाधान में भी गंभीर चूक की बात कही गई है। भुगतान में लगातार देरी हो रही है। पैकेज दरे वास्तविक खर्च से मेल नहीं खाती। जब तक बकाया राशि जारी नहीं की जाती। उस समय तक आयुष्मान पर उपचार बंद रहेगा। -डॉ. अनिल जैन जिला प्रधान आईएमए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।