कटनी की बेटी अर्चना तिवारी को लापता हुए आज पांचवां दिन है। जहां पूरा परिवार चिंता और परेशानी में डूबा है, वहीं पूरे जिले में उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद बनी हुई है। प्रशासन, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी अर्चना को घर लाने के प्रयास में जुटे हैं। मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने अर्चना को अपने दोस्त की भतीजी बताते हुए कहा कि वह सिविल जज की तैयारी कर रही थी। उनका इस तरह लापता होना बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने शासन-प्रशासन से हर स्तर पर अर्चना को सुरक्षित घर लाने की मांग की है।
रक्षाबंधन से पहले अर्चना के अचानक लापता होने से परिवार में त्योहार की खुशियां गायब हो गईं। पिछले 120 घंटों से परिजन चैन की नींद नहीं सो पाए हैं और लगातार उसकी तलाश में इंदौर, भोपाल व अन्य जगहों का दौरा कर रहे हैं। नर्मदापुरम से लौटने के बाद से घर पर रिश्तेदार और शुभचिंतक जुटकर परिवार को हिम्मत बंधा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
जनसुरक्षा के लिये अब डायल 112 होगी एकल एजेंसी आधारित सेवा,लोकेशन ट्रैकिंग से 16 मिनट में पहुंचेगी मदद
अब तक अर्चना की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है और कॉल डिटेल से भी कोई अहम सुराग नहीं मिला है। इस बीच यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ने अर्चना को बहन बताते हुए उसकी जानकारी देने वाले को 51 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। दिव्यांशु ने बताया कि अर्चना हर रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधती थी, लेकिन इस बार उसका लापता होना पूरे कटनी के लिए चौंकाने वाला है। फिलहाल अर्चना की तलाश में चार जिलों का प्रशासन मिलकर काम कर रहा है। सभी की एक ही दुआ है, कटनी की बेटी अर्चना तिवारी सुरक्षित घर लौटे।