{"_id":"692432c9028b5bb66d0fd612","slug":"video-bsp-state-president-krishna-jamalpur-held-a-review-meeting-in-ghogharian-2025-11-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद: बसपा प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर ने घोघड़ियां में की समीक्षा बैठक, बीजेपी पर बोला हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद: बसपा प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर ने घोघड़ियां में की समीक्षा बैठक, बीजेपी पर बोला हमला
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कृष्ण जमालपुर ने विधानसभा उचाना क्षेत्र के गांव घोघड़ियां में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सैक्टर स्तर तक का संगठन शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया ।
डाॅ. कृष्ण जमालपुर ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र की तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने के लिए अपनी पार्टी के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने में जुट जाएं। बसपा की समतामूलक समाज बनाने की विचारधारा एवं कुमारी मायावती के शासनकाल में जरूरतमंदों के हितों में चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव जाकर लोगों को समझाएं। भाजपा अपने राजनैतिक फायदे के लिए धर्म और जाति के नाम पर लोगों को आपस में लड़वा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में निष्पक्ष चुनाव होता तो बसपा कम से कम 20 सीटों पर जीत दर्ज करती। अब भाजपा को हराने में कांग्रेस असमर्थ है। इसलिए आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बसपा ही भाजपा का विकल्प बनेगी। कांग्रेस देश और प्रदेश से खत्म हो चुकी है और वेंटिलेटर पर अपनी अंतिम सांसें ले रही है। इस अवसर पर जिला प्रभारी मास्टर सत्यवान मांडी, विधानसभा उचाना के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी रणधीर सिंह घोघड़ियां, जगसीर सुदकैन, रजत कलोदा, सत्यवान अलीपुरा, ईश्वर उचाना, राजेश करसिंधु, राममेहर सैनी, राकेश पांचाल, राजा सिंघवाल, राजा करसिंधु, रतन छात्तर, रामफल काब्रछा, रामपाल फौजी, सुरेंद्र मांडी, देवीराम लोन, राममेहर खेड़ी मसानिया, संजय मांडी, कृष्ण शामदो मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।