{"_id":"68ada897bf5cbbc0a90b5def","slug":"video-district-level-science-environment-exhibition-organized-2025-08-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद: जिला स्तरीय विज्ञान पर्यावरण प्रदर्शनी का हुआ आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद: जिला स्तरीय विज्ञान पर्यावरण प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
डिफेंस कॉलोनी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान पर्यावरण प्रदर्शनी व जिला स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन जिला विज्ञान विशेष विशेषज्ञ रणधीर लोहान के दिशा निर्देशन में किया गया। जिले के सात ब्लॉकों से 21 टीमों ने विज्ञान पर्यावरण प्रदर्शनी व 14 टीमों ने साइंस सेमिनार में भाग लिया।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. सुभाष वर्मा व उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप दहिया ने विद्यार्थियों की प्रदर्शनी व सेमिनार का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण में प्रदूषण प्लास्टिक व वेस्ट मैनेजमेंट पर बेहतरीन प्रोजेक्ट बना कर पर्यावरण संतुलन बनाने पर विशेष जोर दिया। विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय स्कूल ढिगाना की छात्रा संजना ने 12 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार, राजकीय स्कूल खरड़वाल से प्रिया ने 10 हजार रुपये का द्वितीय पुरस्कार व राजकीय कन्या स्कूल नरवाना की छात्रा अवनी ने आठ हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार जीता। वहीं राजकीय स्कूल पिल्लूखेड़ा की छात्रा मीनाक्षी ने पांच हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। निर्णायक मंडल की भूमिका राजकीय महाविद्यालय जींद से डॉक्टर विक्रम सिंह, राजकीय महिला महाविद्यालय जींद से डॉक्टर संजय अरोड़ा व सहायक प्रोफेसर सतीश कुमार शामिल रहे। विज्ञान सेमिनार क्वांटम युग का आगाज में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरवाना की छात्रा एकता प्रथम, अर्बन एस्टेट स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल जींद की छात्रा तृषा यादव द्वितीय व डिफेंस कॉलोनी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल जींद के विद्यार्थी आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी व स्कूल प्राचार्य नरेंद्र खटकड़ ने विजेताओं को सर्टिफिकेट व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला विज्ञान विशेषज्ञ रणधीर लोहान ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल से सविता लाठर, डॉ. सुरेंद्र नैन, डॉक्टर रामकेश दलाल व रिंकी का विशेष योगदान रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।