{"_id":"68a0717a8f0e5c765d068929","slug":"video-jind-depot-got-the-gift-of-five-ac-buses-2025-08-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद डिपो को मिली पांच एसी बसों की सौगात, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा ने दिखाई हरी झंडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद डिपो को मिली पांच एसी बसों की सौगात, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा ने दिखाई हरी झंडी
जींद डिपो को पहली बार एसी बस के रूप में बड़ी सौगात मिली है। डिपो को पांच एसी बस मिली हैं। अब यात्री इन बसों में आरामदायक यात्रा कर सकेंगे। इससे पहले जींद डिपो के पास एक भी बस एसी नहीं थी। शनिवार को इन बसों को डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से तीन बसें चंडीगढ़ और दो बसें गुरुग्राम रूट पर चलेंगी। बसों का किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। पहले दिन प्रत्येक बस में 20 से 25 यात्रियों ने सफर किया।
जींद डिपो में लगभग 170 साधारण बसें हैं। इनमें एक भी एसी बस नहीं थी। यात्रियों द्वारा लंबे रूटों पर एसी बसों की डिमांड की जा रही थी। जींद से चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, पांवटा साहिब, सालासर, बालाजी, अमृतसर और लुधियाना जैसे लंबे रूटों पर भी साधारण बसें ही जा रही हैं। इन रूटों पर यात्रियों के लिए गर्मी के मौसम में एसी बस की जरूरत महसूस की जा रही थी। जींद डिपो प्रबंधन ने भी एसी बसों की डिमांड मुख्यालय भेजी हुई थी। प्रदेश के लगभग सभी डिपो में एसी बसें आ चुकी हैं, लेकिन जींद डिपो को अभी तक इन बसों की सुविधा नहीं मिल पाई थी। 15 अगस्त को डिपो के बेड़े में पांच एसी बस मुख्यालय द्वारा भेजी गई हैं। शनिवार को पांचों बस डिप्टी स्पीकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गईं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।