Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
VIDEO : MNREGA workers submitted memorandum demanding transfer of Panchayat Secretary and Employment Assistant In Narwana
{"_id":"6780f713e07f2812d203b3d1","slug":"video-mnrega-workers-submitted-memorandum-demanding-transfer-of-panchayat-secretary-and-employment-assistant-in-narwana","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नरवाना में मनरेगा मजदूरों ने पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के तबादले की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नरवाना में मनरेगा मजदूरों ने पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के तबादले की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
जींद के गांव दनौदा कलां के मनरेगा मजदूरों ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया। मनरेगा मजदूर समिति हरियाणा के प्रधान समुद्र सिंह के नेतृत्व में मजदूरों ने पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के तबादले की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
समुद्र सिंह ने बताया कि पंचायत सचिव अभिमन्यु ढुल मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं और मजदूरों की डिमांड पर साइन भी नहीं कर रहे हैं, जिससे गांव के सभी मनरेगा मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों का कहना है कि उनके पास मनरेगा कार्य के अलावा आय का कोई अन्य साधन नहीं है, और इस व्यवहार से उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।
एसडीएम दलजीत सिंह ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि इस समस्या के समाधान के लिए पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को बुलाकर पांच मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति में चर्चा की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मजदूरों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
इस दौरान विकास, मियां सिंह, कमलेश, पूजा, वीरमती, संतोष, सुरेश, विद्या, पाला सहित बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर मौजूद रहे। प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई और समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।