{"_id":"67808c068ce829a8670a661a","slug":"video-three-players-from-delhi-and-two-from-up-became-winners-in-boxing-championship","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : एलीट पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिल्ली के तीन तो यूपी के दो खिलाड़ी बने विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : एलीट पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिल्ली के तीन तो यूपी के दो खिलाड़ी बने विजेता
बरेली में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, एमेच्योर बॉक्सिंग उत्तर प्रदेश संगठन की ओर इनवर्टिस विश्वविद्यालय में चल रही आठवीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बृहस्पतिवार को भी कई मुकाबले खेले गए। अलग-अलग वर्ग में दिल्ली के तीन तो यूपी के दो खिलाड़ी विजेता रहे। इसके अलावा तमिलनाडु, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, एसएससी बी आदि के खिलाड़ियों ने भी मैच जीते। 47 से 50 किलोग्राम में राजस्थान के देवेंद्र सोलंकी, मिजोरम के जोरमुओ, दिल्ली के योगेश, छत्तीसगढ़ के अंशुल पूनिया व बिहार के राहुल कुमार विजेता रहे। 65 से 70 किलाग्राम भारवर्ग में ऑल इंडिया पुलिस के हितेश गुलिया, राजस्थान के प्रियदर्शी सिंह आशिया, उत्तर प्रदेश के सौरव, गुजरात के मोहम्मद मोइन शेख ने बाजी मारी। 70 से 75 किलोग्राम में उत्तराखंड के सुमित कुमार, उत्तर प्रदेश के श्याम मोहन सिंह, मणिपुर के दोनोई लेटेथिम, आंध्र प्रदेश के सत्यम व टोह और वेल्टर में हरियाणा के ईश पन्नू ने अपने मुक्के के जोर से अगले चरण में प्रवेश किया। 75 से 80 किलो में जम्मू-कश्मीर के चंद्रदेव सिंह, ऑल इंडिया पुलिस से लक्ष्य छाहर, गुजरात से सेजाद लीलगर, हरियाणा के शक्ति सिंह विजेता रहे। 80 से 85 में महाराष्ट्र हर्ष संवाल, सिक्किम के सिद्धांत क्षेत्रीय, आंध्र प्रदेश के
सुमित, केरल के प्रणव, दिल्ली के सहित दाराल विजेता रहे। हैवी 85 से 90 किलोग्राम में दिल्ली के हर्ष लाकरा ने जीत दर्ज की। ए सुपर हैवी 90 किलोग्राम में उड़ीसा के समीर पत्रा, आंध्र प्रदेश के कृष्ण ने भी अगले राउंड में प्रवेश किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।