Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
VIDEO : River front will be built on the banks of Saraswati river in Polad village of Kaithal
{"_id":"677e57e98e9fcd5d4c05d8ed","slug":"video-river-front-will-be-built-on-the-banks-of-saraswati-river-in-polad-village-of-kaithal","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल के पोलड़ गांव में सरस्वती नदी के तट पर बनाया जाएगा रिवर फ्रंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल के पोलड़ गांव में सरस्वती नदी के तट पर बनाया जाएगा रिवर फ्रंट
हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच बुधवार को पोलड़ गांव में प्राचीन सरस्वती मंदिर पर 35 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले सरस्वती घाट का शिलान्यास किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हमारी प्राचीन संस्कृति को संजोए रखने के उद्देश्य से पोलड़ गांव में सरस्वती नदी के तट पर करोड़ों रुपये की लागत से रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। इसके साथ ही इस क्षेत्र का सौंदर्यकरण भी होगा। कहा कि घाट पर सफाई के साथ-साथ, लाईटिंग, पार्क, बैठने की कुर्सियां आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा यहां पर बोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने की प्लानिंग चल रही है। यहां का सौंदर्यकरण होने से यह स्थान पर्यटन के नजरिए से महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी जारी किए हैं। मुख्यमंत्री स्वयं भी इन कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। सरस्वती नदी पर चार जगहों पर रिवर फ्रंट बनाया जा रहा है, जिसमें यमुनानगर, पिपली, पिहोवा और पोलड़ गांव शामिल हैं। इसके अलावा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड द्वारा सीवन व सौथा गांव में करोड़ों रुपये के कार्य किए जाएंगे, जोकि जून 2025 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच है कि हमारी पुरानी संस्कृति को संजोकर रखा जाए। इसी कड़ी में सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के माध्यम से विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुहला हलके में भी अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिसका हलका वासियों को काफी लाभ पहुंचेगा। इस मौके पर सरस्वती विरासत विकास बोर्ड के अधीक्षक अभियंता अरविंद कौशिक, कार्यकारी अभियंता दिग्विज शर्मा, शैली मुंजाल, प्रवीण रसुलपुर, मांगे राम जिंदल, संजय सैनी, मोहन राणा, हरमेल सिंह, कुलदीप, सोनु सैनी, जगजीत सिंह, गुरप्रीत, गगन, सुभाष, सुरजीत आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।