{"_id":"694d6b32f2e5ba23b90d39e4","slug":"video-greetings-were-extended-in-karnal-on-the-occasion-of-the-birth-of-lord-jesus-2025-12-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल में प्रभु यीशु के जन्म पर दी बधाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
द चर्च ऑफ असेंशन में क्रिसमस डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सुबह सभी को प्रभु यीशु के जन्म दिन की बधाई दी गई और परमेश्वर के नाम की जयघोष और मोमबत्ती जलाकर प्रभु की प्रार्थना की गई। प्रभु के जन्म पर सभी श्रद्धालुओं ने आया है यीशु आया है, मुक्त ले साथ आया है, पूरब देश से चले मजूसी तारे से देखो तारे से पता यीशु का पाया है भजन गाकर कार्यकम की शुरूआत की। इस अवसर पर फादर नरेंद्र कुमार ने क्रिसमस के अवसर पर बताया कि प्रभु संसार का उद्वार करने के लिए आए है।
प्रभु यीशु किसी विशेष व्यक्ति के नही है सभी के लिए और सभी की मनोकामना पूरी करते है। कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनामिका ने झूमो नाचो खुशी से आज यीशु पैदा हुआ, बेथेलहेम की छोटी नगरिया चमका सितारा है, चर्नी मे आया यीशु मसीहा दूतो ने गया ये.. भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। वहीं दियाना ने है दी आवाज फरिश्तों ने जमी के लोगो को, उतर आया जहां में अब खुदा इंसान बनके भजन गाकर प्रभु जन्म की शुभकामनाएं दी। चर्च में पूरा दिन चले कार्यक्रम का देर रात को फादर नरेंद्र कुमार ने प्रार्थना करवा कार्यक्रम को विश्राम दिया गया।
चर्च में क्यों जलाई जाती है मोमबत्ती
क्रिसमस डे के अवसर पर चर्च में मोमबत्ती जलाने से प्रकाश, आशा, प्रार्थना और ईसा मसीह (जगत के प्रकाश) का प्रतीक होता है, जो आध्यात्मिक उत्थान और ईश्वर के साथ जुड़ाव को दर्शाता है। यह ईश्वर की गई प्रार्थना या किसी संत की मध्यस्थता के लिए एक निरंतर प्रतीक है, जो दुनिया की व्यस्तताओं से अलग होकर एकाग्रता और भक्ति का माहौल बनाता है।
सॉता ने बांटे गिफ्ट
कार्यक्रम में अपने अपने घर से लाल ड्रेस पहकर सॉता बनकर आए बच्चों ने गिफ्ट बांटे और सभी के साथ खूब मस्ती की। छोटे बच्चों के साथ बड़े लोगों ने भी सॉता के साथ खूब मस्ती की।
स्टॉल में जमकर की खरीदारी
क्रिसमस डे के अवसर पर विभिन्न प्रकार के स्टॉलों महिलाओं के लिए वस्त्र, पर्स और अन्य सामाग्री के साथ खाने पीने के स्टाॅल भी लाए गए जिसमें सभी ने खूब खरीदारी की। वहीं कार्यक्रम में पीला पांडा आकृषसर्ण का केंद्र रहा जिसके साथ सभी फोटो खिचवाते नजर आए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।