भारतीय बैडमिंटन की विश्वविख्यात खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल गुरुवार को सतना पहुंचीं। वे शहर के दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम, राजेंद्र नगर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के फाइनल मुकाबलों में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेलों को जीवन का अहम हिस्सा बताया। कार्यक्रम में साइना नेहवाल के साथ उनकी माता भी मौजूद रहीं। समापन समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया और खिलाड़ियों की सराहना करते हुए खेलों के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का संदेश दिया।
बता दें कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन सतना और मैहर जिले में किया गया था। इस महोत्सव की शुरुआत 26 नवंबर को हुई थी, जो लगातार 31 दिनों तक चला गुरुवार को इसका समापन कबड्डी के फाइनल मुकाबलों के साथ किया गया इस खेल महोत्सव में जिलेभर से कुल 7 हजार 963 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिताएं ब्लॉक स्तर पर आयोजित की गईं, जिससे ग्रामीण अंचलों की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच मिल सका।
ये भी पढ़ें- रंगोली बनाने से मना किया तो शिक्षिका ने छात्रा का गला दबाया, स्कूल प्रबंधन ने लिया इस्तीफा
11 खेलों में हुईं प्रतियोगिताएं, दिव्यांग खिलाड़ियों को भी मिला मंच
इस महोत्सव के अंतर्गत कुल 11 प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। इनमें कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉल, पुरुष एवं महिला कुश्ती, एथलेटिक्स शामिल रहे इसके साथ ही दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए ट्रायसाइकिल रेस का आयोजन भी किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
युवा खिलाड़ियों को लेकर साइना नेहवाल का संदेश
साइना नेहवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सतना आकर उन्हें बेहद अच्छा लगा। उन्होंने सांसद खेल महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग खेलों को शामिल किया गया है, जो खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। भारतीय बैडमिंटन की उभरती हुई खिलाड़ियों तन्वी शर्मा और उन्नति को लेकर साइना ने कहा कि दोनों ही अच्छी खिलाड़ी हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगी। साइना ने युवाओं से अपील की कि वे अपने खेल पर निरंतर फोकस बनाए रखें, मेहनत और अनुशासन के साथ खुद को और मजबूत बनाएं।
कौन हैं साइना नेहवाल
साइना नेहवाल भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। वे विश्व रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला शटलर भी रह चुकी हैं। खेल के अलावा वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत मानी जाती हैं।