Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
Strong demonstration by sanitation workers in Karnal, sit-in demanding salary and equal pay for equal work
{"_id":"687754ef5c1285889e0da3b7","slug":"video-strong-demonstration-by-sanitation-workers-in-karnal-sit-in-demanding-salary-and-equal-pay-for-equal-work-2025-07-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल में सफाई कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, वेतन और समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल में सफाई कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, वेतन और समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर धरना
करनाल नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर निगम कार्यालय के सामने सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को दिनभर धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसमें वेतन भुगतान में देरी और समान काम-समान वेतन नीति लागू करने की मांग प्रमुख रही।
निगम अधिकारियों ने कर्मचारी नेताओं के साथ बातचीत कर मामले का हल निकालने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया। हरियाणा नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य उपप्रधान वीरभान बिड़लान ने कहा, "करनाल शहर ने सफाई के मामले में देशभर में तीसरा और हरियाणा में पहला स्थान हासिल किया है।
यह उपलब्धि इन्हीं सफाई कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। इसके बावजूद, अधिकारियों ने इन कर्मचारियों का वेतन रोक रखा है।"
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश के कई नगर पालिकाओं, नगर परिषदों और नगर निगमों में समान काम-समान वेतन नीति के तहत कर्मचारियों को भुगतान किया जा रहा है, लेकिन करनाल में यह सुविधा अभी तक लागू नहीं की गई है। कर्मचारियों ने मांग की है कि वेतन का तुरंत भुगतान किया जाए, ठेका प्रथा खत्म हो, और समान काम-समान वेतन नीति लागू की जाए।
हड़ताल के कारण करनाल में सफाई व्यवस्था पर असर पड़ सकता है, जिससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे हड़ताल को और तेज करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।