{"_id":"6967a462adcb8ccae302abe1","slug":"video-a-program-will-be-organized-on-the-birth-anniversary-of-guru-ravidas-2026-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र: गुरु रविदास की 649वीं जयंती पर उमरी में होगा राज्य स्तरीय समारोह, तैयारियां शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र: गुरु रविदास की 649वीं जयंती पर उमरी में होगा राज्य स्तरीय समारोह, तैयारियां शुरू
नेशनल हाईवे के साथ गांव उमरी में संत शिरोमणि गुरु रविदास की 649वीं जयंती पर 31 जनवरी को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल मुख्य तौर पर शिरकत करेंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार करेंगे।
समारोह को लेकर कार्य योजना तैयार करने के लिए बुधवार को प्रदेश विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार पिपली पैराकीट पहुंचे, जहां अधिकारियों, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता, जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान जितेंद्र खैरा, एससी मोर्चा के जिला प्रधान विशाल सौदा, उपाध्यक्ष डीपी चौधरी, भाजपा नेता मलकीत ढांडा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की। बुधवार को जिले के पिपली पैराकीट में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक उपरांत पंचायत मंत्री ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रदेशभर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों और आम नागरिकों को भी इस समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा, ताकि गुरु रविदास के विचारों और संदेशों को व्यापक स्तर पर जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास सामाजिक समरसता, समानता और मानवता के महान संत थे। उन्होंने अपने उपदेशों और वाणी के माध्यम से समाज में व्याप्त भेदभाव, छुआछूत और जातिगत असमानता के विरुद्ध सशक्त आवाज उठाई। गुरु रविदास के विचार आज भी समाज को एकजुट करने और समानता का संदेश देने के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास किसी एक समाज के संत नहीं थे, वो समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए कार्य करने वाले रहे हैं। ऐसे महान संत की 649वीं जयंती पर आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से सभी समाज के लोग पहुंचेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।