Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kurukshetra News
›
VIDEO : MP Naveen Jindal said in Kurukshetra, Jyotisar Experience Center project will be completed in next few months
{"_id":"67779b2b28adca64e907e25c","slug":"video-mp-naveen-jindal-said-in-kurukshetra-jyotisar-experience-center-project-will-be-completed-in-next-few-months","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कुरुक्षेत्र में सांसद नवीन जिंदल बोले, ज्योतिसर अनुभव केंद्र प्रोजेक्ट अगले कुछ महीनों में होगा पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कुरुक्षेत्र में सांसद नवीन जिंदल बोले, ज्योतिसर अनुभव केंद्र प्रोजेक्ट अगले कुछ महीनों में होगा पूरा
कुरुक्षेत्र में गीता जन्मस्थली ज्योतिसर तीर्थ पर बन रहे ज्योतिसर अनुभव केंद्र प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे अगले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी सांसद नवीन जिंदल ने प्रोजेक्ट का अवलोकन करते हुए दी। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल कुरुक्षेत्र की गरिमा और सुंदरता को बढ़ाएगा बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा करेगा।
महाभारत थीम पर आधारित भव्य केंद्र
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने सांसद जिंदल को प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी दी। प्रोजेक्ट में महाभारत थीम पर आधारित पांच हॉल बनाए जा रहे हैं। इनमें से दो हॉल का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है, जिनका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। सांसद जिंदल ने निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया और प्रोजेक्ट की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
पर्यटन और आध्यात्म का अनोखा संगम
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर 225 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा रही है। केंद्र का उद्देश्य पर्यटकों को महाभारत और गीता के संदेशों से रूबरू कराना है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट कुरुक्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगा। यहां आने वाले पर्यटक महाभारत की गाथा को बारीकी से समझ सकेंगे और गीता के उपदेशों से प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगे। पूरे देश में इस तरह का कोई और केंद्र नहीं है।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
ज्योतिसर अनुभव केंद्र के पूरा होने से कुरुक्षेत्र पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगा। सांसद ने कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल कुरुक्षेत्र, बल्कि हरियाणा और भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को विश्व मंच पर मजबूत करेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।