{"_id":"6776ce57ae449155cb0f1bfa","slug":"video-block-level-sports-competition-in-jaunpur-rajan-won-race-and-hitesh-won-1500-meter-race","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सौ मीटर की दौड़ में राजन, 15 सौ मीटर की दौड़ में हितेश ने बाजी मारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सौ मीटर की दौड़ में राजन, 15 सौ मीटर की दौड़ में हितेश ने बाजी मारी
खंड विकास अधिकारी महराजगंज के दिनेश प्रताप सिंह के निर्देशन में युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल लीग गुरुवार क्षेत्र के चरियाही मिनी स्टेडियम में आयोजित की गई। समस्त खेल प्रतियोगिता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुई।
100 मीटर सब जूनियर दौड में राजन तो दूसरे पर गौरव रजक रहे और 1500 सौ मीटर सीनियर दौड़ मे हितेश कुमार ने बाजी मारी। चार सौ मीटर की दौड़ में बृजेश कुमार प्रथम तो दूसरे पर पवन पाल रहे। प्रतियोगिता की लम्बी कूद में विवेक कुमार बिंद ने 22 फिट की छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जुडो में सौरभ सिंह ने बाजी जीती। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजाबाजार ने हासिल किया। दूसरे पर चरियाही की टीम रही। वाॅलीबाॅल में विजेता टीम मधुपुर और उपविजेता आशापुर की टीम रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख व भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने विजेता टीम को मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र साैंपा। उन्होंने कहा कि खेलकूद मानव जीवन के लिए आवश्यक है। खेलकूद से शरीर के विकास के साथ साथ मानसिक विकास होता है। खेल प्रतियोगिता का अध्यापक शिव शंकर मिश्रा ने किया। आयोजक युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार सिंह, प्रधान बृजलाल यादव, अखिलेश यादव, स्वामीनाथ समेत सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।