{"_id":"67767d6a9cf846b9420e4532","slug":"video-there-was-no-sunshine-in-yamunanagar-cold-winds-increased-the-chill","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : यमुनानगर में नहीं निकली धूप, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : यमुनानगर में नहीं निकली धूप, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ हुई। साल का दूसरा दिन भी बेहद ठंडा व ठिठुरन भरा रहा। सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे और अलाव का सहारा लेना पड़ा। ठंड का असर सामान्य जीवन पर व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है। वीरवार को भी कड़ाके सर्दी रही। पूरा दिन आसमान पर घने बादल छाए रहे और बर्फीली हवा के थपेड़ों ने लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया।
ठंड ऐसी कि मानो जिंदगी थम सी गई। वहीं, खुले क्षेत्रों में धुंध का असर देखने को मिला। जिससे हाईवे पर सड़क व रेल यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी सुबह-सुबह काम पर जाने वाले लोगों को हुई। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। बर्फीली हवा के कारण वीरवार को भी तापमान में कमी देखने को मिली। इस दौरान अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई। वीरवार को न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान यमुनानगर जगाधरी स्टेशन से गुजरने वाली आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं। लेकिन, मौसम की इस मार से सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
कड़ाके की सर्दी का असर सामान्य जीवन पर व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है। ठंड के कारण लोगों ने घरों से बाहर निकलना कम कर दिया है। जिससे बाजार वीरान दिखे, ठंड से कारोबार भी ठंडा रहा। लोग बेहद जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकलते हैं। वहीं, बाजार में सुबह देरी से दुकानें खुलती हैं और शाम को जल्दी बंद हो जाती है। इन दिनों बाजारों में दुकानदार व कर्मचारी दिनभर अलाव के सामने बैठे नजर आते हैं। वहीं, ठंड का असर दैनिक वेतनभोगियों व श्रमिकों पर देखने को मिल रहा है। भवन निर्माण सहित अन्य निर्माण के कार्यों में कमी आई है। इस दौरान अधिकांश दैनिक श्रमिकों को काम न मिलने से निराशा हुई। शहर के शहीद भगत सिंह चौक, आईटीआई चौक, कैंप स्कूल चौक, जगाधरी चौराहों पर सुबह श्रमिक दिहाड़ी के लिए पहुंचे, लेकिन अधिकांश को खाली लौटना पड़ा।
मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के अनुसार अभी सर्दी से राहत की कोई संभावना नहीं है। अगले पूरा सप्ताह कड़ाके की सर्दी पड़ेगी और बर्फीली हवा चलने से ठिठुरन व नमी रहेगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एमएल किचर के अनुसार इस बार पारा चार डिग्री से भी नीचे जा सकता है। सोमवार व मंगलवार को बारिश की संभावना है। बारिश के बाद मौसम खुलेगा और धूप निकलने से राहत मिलेगी। विभाग के अनुसार उत्तर हरियाणा में इस दौरान दस से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चलने की संभावना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।