{"_id":"677616c69e7d4217cc0fb2e0","slug":"winter-became-deadly-in-alwar-roads-became-deserted-alwar-news-c-1-1-noi1339-2478736-2025-01-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: सर्दी का सितम, कोहरे से असर से धीमी पड़ी जिंदगी की रफ्तार, हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: सर्दी का सितम, कोहरे से असर से धीमी पड़ी जिंदगी की रफ्तार, हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Thu, 02 Jan 2025 10:33 AM IST
Link Copied
राजस्थान के पूर्वी सिंह द्वार कहे जाने वाले भरतपुर में तापमान में भारी गिरावट के साथ कोहरे की चादर छा गई है। अलवर जिले के सभी क्षेत्रों में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है। शीतलहर और कोहरे के चलते शहर में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है, जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। बीते 1 जनवरी की शाम को सड़कों पर सन्नाटा छा गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है। शीतलहर के प्रकोप से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। स्टेट हाइवे-13 और नेशनल हाइवे-48 पर चल रहे वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि सुबह के समय भी वाहन चालकों को हेडलाइट का सहारा लेना पड़ा।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अन्य जिलों में भी मौसम का मिजाज खराब बना हुआ है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, रबी की कुछ फसलों को इससे नुकसान हो रहा है। सरसों की फसल के लिए यह मौसम प्रतिकूल माना जा रहा है, जबकि गेहूं और चने की फसलों के लिए यह मौसम फायदेमंद साबित हो सकता है।
गुरुवार को कोहरे और खराब मौसम का अनुमान पहले से लगाया जा रहा था, क्योंकि बुधवार को अच्छी धूप निकली थी। लेकिन, शाम होते ही ठंड काफी बढ़ गई और रात में कोहरा छा गया, जो सुबह 9 बजे तक बना रहा। हालात यह हैं कि सड़कों पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा और वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। भीषण ठंड के चलते लोग जगह-जगह अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।