{"_id":"677558c27d27b8a76104e885","slug":"video-young-man-riding-a-scooter-died-a-painful-death-after-being-hit-by-a-truck-in-korba","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कोरबा में ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवारी युवक की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने दो ट्रकों में लगाई आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कोरबा में ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवारी युवक की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने दो ट्रकों में लगाई आग
कोरबा ब्यूरो
Updated Wed, 01 Jan 2025 08:31 PM IST
कोरबा में नव वर्ष 2025 का आगाज होने के साथ ही कोरबा में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होने का दौर शुरू हो गया है बीती रात कालीबाड़ी के पास हुए हादसे में जहां एक युवक की जान चली गई। वहीं बुधवार की शाम रताखार के पास जोड़ा पुल के ऊपर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होने के बाद मौके पर कोहराम मच गया और बस्ती वालों की भीड़ मौके पर जुट गई आक्रोषित भीड़ ने मौके पर मौजूद दो ट्रैकों को आग के हवाले कर दिया इस हादसे को लेकर लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है और काफी तनाव की स्थिति देखी जा रही है सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों को शांत करने का प्रयास में झूठी हुई है।
बताया जा रहा है कि राताखार निवासी टिका यादव पिता प्रेम यादव एक्टिवा में सवार होकर किसी काम से दर्री पूल की तरफ गया हुआ था वापस लौटते समय एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जैन हादसे में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई देखते ही देखते राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई और आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही चक्का जाम कर दिया।
मृतक की पहचान होने के बाद प्रेजेंट भी मौके पर पहुंचे जिनका बुरा हाल था इस घटना के बाद कुछ लोगों ने खड़ी दो ट्रैकों में आग लगा दी और मौके पर हड़कंप मच गया इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली गई लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव को पुलिस को उठाने नहीं दिया और अंधेला होने के कारण लोगों के भेद बढ़ती गई कुछ लोगों को पथराव भी किया जिसमें कुछ लोगों को चोटें भीं है। हालात स्थिति को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात किए गए हैं और तनाव की स्थिति बनी हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।