Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Bhadohi News
›
VIDEO : Flag worship amidst chanting of mantras in Semradh of Bhadohi Kalpavasis will gather from Makar Sankranti
{"_id":"677591856c3cad9022055926","slug":"video-flag-worship-amidst-chanting-of-mantras-in-semradh-of-bhadohi-kalpavasis-will-gather-from-makar-sankranti","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भदोही के सेमराध में मंत्रोचार के बीच ध्वजपूजन, मकर संक्राति से जुटेंगे कल्पवासी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भदोही के सेमराध में मंत्रोचार के बीच ध्वजपूजन, मकर संक्राति से जुटेंगे कल्पवासी
काशी-विंध्य और प्रयाग के महा संगम स्थल महातीर्थ सेमराधनाथ धाम में कल्पवास के 30वें मकर माघ मेले का बुधवार को शुभारंभ हो गया। सपरिवार जिलाधिकारी विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के साथ महंत करूणाशंकर दास ने ध्वजपूजन एवं मां गंगा का पूजन अर्चन कर किया। मकर संक्रांति से मां गंगा के तट पर कल्पवासियों का जमावड़ा होगा, जो एक महीने तक रहेगा।
सेमराधनाथ में कल्पवास मेले की तैयारी पखवारे भर पूर्व से चल रही है। बुधवार को बाबा सेमराधनाथ का दर्शन पूजन के बाद डीएम, एसपी कल्पवास स्थल पर पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन किया। इसके बाद डीएम, एसपी संग डीएम की पत्नी डॉ. दिव्या सिंह ने गुरू मंहत की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि गंगा तट पर विगत 30 वर्षाे से माघ मेलें में कल्पवास का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कल्पवास मकर माघ मेला की भव्यता को देखकर इसे प्रस्ताव बनाकर प्रांतीय मेला घोषित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का आश्वासन दिया। साथ ही धर्मार्थ कार्य विभाग या पर्यटन विभाग की ओर से यहां पर गेस्ट हाउस निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। मंदिर, मेला क्षेत्र में शौचालय, पेयजल और अस्पताल की उपलब्धता पर जोर दिया। 13 जनवरी से शुरू हो रहे कल्पवास माघ मेलें में श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग को सड़क मार्ग के लिए चकर प्लेट, बिजली विभाग से प्रकाश की सुचारू व्यवस्था, साफ-सफाई, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, साउण्ड व्यवस्था, जिला पंचायत विभाग की ओर से मेला परिसर में टेंट, शौचालय, बैरिकेटिग, वन विभाग की तरफ से लकड़ी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।