ब्यौहारी के बेडरा जंगल में दो बाघों ने दस्तक दे दी है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने मोर्चा संभालते हुए क्षेत्र में मुनादी करवा दी है और लोगों को समझाइश दी है कि जंगल की ओर लोग ना जाएं। बाघ को देखते ही वन विभाग को जानकारी दें। अधिकारियों के मुताबिक यहां दो बाघों के पगमार्क मिले हैं।
गौरतलब है कि जंगल से भटककर बाघ ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं। बीते दिनों केशवाही वन परिक्षेत्र के रिहायशी क्षेत्र में बाघ देखा गया था, जिसका वीडियो भी लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। इसके बाद वन विभाग अलर्ट हो गया और बाघ पर निगरानी के लिए इंतजाम किए हैं। अब दो बाघ ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे हैं।
ब्यौहारी क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों का आना-जाना आम हो गया है, क्योंकि यह क्षेत्र बांधवगढ़ नेशनल पार्क एवं संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है। दो टाइगर रिजर्व का कॉरिडोर होने की वजह से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है। बाघों की मौजूदगी को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड में है। क्षेत्र में तीन टीमें तैनात की गई हैं। बाघों के जिस क्षेत्र में पगमार्क मिले हैं उसके आस पास टीम नजर बनाए हुए है।
हाथियों ने मचाया था कुछ दिन पहले उत्पात
ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में बीते दिनों हाथियों ने उत्पात मचाया था, जंगली हाथियों ने गांव के खेतों में लगी कई एकड़ की फसल को तबाह कर दिया था। जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा भी था। लोगों ने इसका विरोध किया और कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया था कि जंगली हाथियों को यहां से खदेड़ कर जंगल की ओर ले जाया जाए, क्योंकि उनके खेतों में लगी खड़ी फसल को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके बाद वन विभाग की कई टीमें लगातार हाथियों की निगरानी बनाए हुए थी, अब हाथियों का मूवमेंट कम हुआ तो बाघ ने दस्तक देकर ग्रामीणों की रात की नींद उड़ा दी है।
एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि बेडरा जंगल में दो बाघ देखे गए हैं। हमारी टीम में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं गांव में मुनादी कर लोगों को समझाइस दी गई है, की लोग जंगल की ओर ना जाए।
Next Article
Followed