Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Two tigers knocked in Bedra forest, panic among people, forest department took charge
{"_id":"6774f9c5ccb9735c6106ee64","slug":"two-tigers-knocked-in-bedra-forest-panic-among-people-forest-department-took-charge-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2475803-2025-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: बेडरा जंगल में दो बाघों ने दी दस्तक, लोगो में दहशत, वन विभाग में संभाला मोर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: बेडरा जंगल में दो बाघों ने दी दस्तक, लोगो में दहशत, वन विभाग में संभाला मोर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Wed, 01 Jan 2025 06:31 PM IST
ब्यौहारी के बेडरा जंगल में दो बाघों ने दस्तक दे दी है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने मोर्चा संभालते हुए क्षेत्र में मुनादी करवा दी है और लोगों को समझाइश दी है कि जंगल की ओर लोग ना जाएं। बाघ को देखते ही वन विभाग को जानकारी दें। अधिकारियों के मुताबिक यहां दो बाघों के पगमार्क मिले हैं।
गौरतलब है कि जंगल से भटककर बाघ ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं। बीते दिनों केशवाही वन परिक्षेत्र के रिहायशी क्षेत्र में बाघ देखा गया था, जिसका वीडियो भी लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। इसके बाद वन विभाग अलर्ट हो गया और बाघ पर निगरानी के लिए इंतजाम किए हैं। अब दो बाघ ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे हैं।
ब्यौहारी क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों का आना-जाना आम हो गया है, क्योंकि यह क्षेत्र बांधवगढ़ नेशनल पार्क एवं संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है। दो टाइगर रिजर्व का कॉरिडोर होने की वजह से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है। बाघों की मौजूदगी को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड में है। क्षेत्र में तीन टीमें तैनात की गई हैं। बाघों के जिस क्षेत्र में पगमार्क मिले हैं उसके आस पास टीम नजर बनाए हुए है।
हाथियों ने मचाया था कुछ दिन पहले उत्पात
ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में बीते दिनों हाथियों ने उत्पात मचाया था, जंगली हाथियों ने गांव के खेतों में लगी कई एकड़ की फसल को तबाह कर दिया था। जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा भी था। लोगों ने इसका विरोध किया और कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया था कि जंगली हाथियों को यहां से खदेड़ कर जंगल की ओर ले जाया जाए, क्योंकि उनके खेतों में लगी खड़ी फसल को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके बाद वन विभाग की कई टीमें लगातार हाथियों की निगरानी बनाए हुए थी, अब हाथियों का मूवमेंट कम हुआ तो बाघ ने दस्तक देकर ग्रामीणों की रात की नींद उड़ा दी है।
एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि बेडरा जंगल में दो बाघ देखे गए हैं। हमारी टीम में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं गांव में मुनादी कर लोगों को समझाइस दी गई है, की लोग जंगल की ओर ना जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।