{"_id":"67743bfd8cc66418930e14ba","slug":"video-in-suspicious-circumstances-bullet-hit-the-leg-of-youth-admitted-in-critical-condition","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : संदिग्ध स्थिति में युवक के पैर में लगी गोली, गंभीर हालत में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : संदिग्ध स्थिति में युवक के पैर में लगी गोली, गंभीर हालत में भर्ती
मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा लक्ष्मीपुर के एक युवक के जांघ में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने बताया कि दो अज्ञात युवक बाइक से आये और उसे गोली मारकर भाग गये। वहीं मौके पर मौजूद कुछ अन्य लोगों के बयान व पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध बताया गया। आशंका जताई गई कि दोस्तों की पार्टी के बीच धोखे से चली गोली से युवक के पैर में गोली लगी है।
लक्ष्मीपुर गांव निवासी गोलू पटेल (26) ने बताया कि सोमवार की रात को वह अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर एक स्थान पर पार्टी कर रहा था। इसी बीच बाइक से मुंहबांधकर दो युवक आये और गाली गलौज करने लगे। विरोध किया तो तमंचे से फायर कर दिया। गोली उसके दाहिने जांघ में लगी। गोली लगते ही वहां अफरा तफरी मच गई। उसके दोस्त विवेक सिंह ने उसे लेकर जिला अस्पताल लाया। जहा उसका इलाज जारी है। इस संबध में पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम पूंछताछ में मामला संदिग्ध मिला है। पीड़ित पक्ष द्वारा घटना की पुलिस सूचना नहीं दी गई। स्थानीय पुलिस की प्रथम जांच में कई लोगों ने बताया कि दोस्तों की पार्टी के दौरान ही तमंचे से फायर होने पर गोली गोलू के पैर में लगी है। इस घटना में खुद को बचाने के लिए अन्य कहानी बताई जा रही है। पीड़ित से भी पूछताछ की गई है। तमंचा किसका था और किसके पास है इसकी जांच हो रही है। फिलहाल अभी तक की जांच में लूट या किसी नकाबपोश द्वारा गोली चलाने की बात सामने नहीं आ रही है। पूरे मामले की मऊ थाना पुलिस जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।