Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Ghazipur News
›
VIDEO : New Year was celebrated with enthusiasm and zeal in Ghazipur people'enthusiasm did not decrease even after the cold
{"_id":"67758b4ac426a5524b0e1613","slug":"video-new-year-was-celebrated-with-enthusiasm-and-zeal-in-ghazipur-peopleenthusiasm-did-not-decrease-even-after-the-cold","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गाजीपुर में उमंग और उत्साह के साथ मनाया नया साल, ठंड के बाद भी कम नहीं रहा लोगों का उत्साह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गाजीपुर में उमंग और उत्साह के साथ मनाया नया साल, ठंड के बाद भी कम नहीं रहा लोगों का उत्साह
साल 2024 की विदाई और 2025 का स्वागत धूमधड़ाके के साथ हुआ। मंगलवार की शाम से शुरु हुआ नव वर्ष का जश्न बुधवार की रात तक चलता रहा। ठंड के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं रहा। कई होटल और रेस्त्रां गुलजार रहे। लोगों ने विभिन्न मंदिरों में दर्शन-पूजन कर नव वर्ष की मंगल कामना की। पुराने वर्ष को अलविदा कहने और नए साल के आगमन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहा। 31 दिसंबर की रात भर लोग नए साल के जश्न में डूबे रहे। घड़ी में 12 बजते ही युवा खुशी में उझल पड़े। उन्होंने केक काटकर खुशी मनाई तथा जमकर आतिशबाजी भी की। उन्होंने नई उम्मीदों और नई आकांक्षाओं के साथ नए वर्ष का स्वागत धूमधाम से किया। सुबह होते ही शहर के गोराबाजार स्थित लार्ड कार्नवालिस पार्क और गंगा किनारे घाटों पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था। लोगों ने अपनों के साथ जमकर मस्ती की। बच्चों ने भी खूब धमाल मचाया। पार्क में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। समूह में बच्चे धमाचौकड़ी मचाते रहे। गंगा घाटों और रेत पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। लोगों ने परिवार संग मौज मस्ती करने के साथ ही मौसम का भी आनंद उठाया। उल्लास के इस पल को लोग मोबाइल में कैद करते रहे। कई जगहों पर युवा गीत-संगीत पर जमकर थिरके। बहुत से लोगों ने रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों में दोस्तों और परिवार के साथ पहुंच कर स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया। होटल एवं रेस्टोरेंटों को रंग-बिरंगी लाइटों और गुब्बारों से सजाया गया था। दोपहर में बाजारों में भी काफी चहल-पहल रही। गिफ्ट की दुकानों पर लोग उपहार खरीदते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।