{"_id":"6775962b17476ce00705620b","slug":"video-a-daughter-was-born-on-new-year-in-chandauli-there-is-an-atmosphere-of-happiness-in-the-family","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चंदौली में नए साल पर जन्मी बिटिया, परिवार में खुशी का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चंदौली में नए साल पर जन्मी बिटिया, परिवार में खुशी का माहौल
जनपद में पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में बुधवार की सुबह नव वर्ष पर राजकुमार मौर्य की घर खुशियों का माहौल रहा। जहां 5:40 पर बहु हेमा मौर्य ने बेटी का जन्म दिया। इसके बाद परिजनों में खुशी का माहौल कायम हो गया। यही नहीं नव वर्ष की नई सुबह परिवार के लिए खुशियों भरा रहा। जहां मां शिशु दोनों स्वस्थ हैं।
बताते हैं कि फुटियां गांव निवासी राजकुमार के पुत्र सरोज कुमार मौर्य की पत्नी हेमा के प्रसव पीड़ा के बाद मंगलवार की रात पंडित कमलापति त्रिपाठी सयुंक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां बुधवार की सुबह हेमा ने 5:40 पर बेटी को जन्म दिया। इसके बाद परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिन्होंने नव वर्ष पर लक्ष्मी घर आने पर उतना ही आनंदित हुए जितना मायके के साथ-साथ ससुराल वाले थे। हेमा पहले पुत्र इशांत 4 वर्ष का है। इसके बाद जिला अस्पताल में दूसरी बार सर्जरी से जब बेटी हुई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कहां की हम पूरे परिवार वाले चाहते थे की बेटी ही हो, लेकिन नव वर्ष में ईश्वर ने हमारी सुन ली और यह हमारे लिए नव वर्ष की सौगात है। क्योंकि हमारे घर नववर्ष पर लक्ष्मी आई है। जहां हेमा के सास ससुर के साथ-साथ माता-पिता भी बेटी के जन्म होने पर खुशी ठिकाना नहीं रहा। वही हेमा की पति सरोज का कहना है कि हम सब अपने को भाग्यशाली मानते हैं कि नव वर्ष पर हमारे घर बेटी नहीं लक्ष्मी आई है। जहां दादा और दादी के साथ-साथ नाना नानी भी खुशी मना रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।