Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kurukshetra News
›
Preparations begin for Prime Minister Modi's arrival in Kurukshetra and the Gita Mahotsav, with emphasis on cleanliness
{"_id":"690d958f833f6eaa070d4b4f","slug":"video-preparations-begin-for-prime-minister-modis-arrival-in-kurukshetra-and-the-gita-mahotsav-with-emphasis-on-cleanliness-2025-11-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन व गीता महोत्सव की तैयारियां शुरू, सफाई व्यवस्था पर जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन व गीता महोत्सव की तैयारियां शुरू, सफाई व्यवस्था पर जोर
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 15 नवंबर से शुरू होने जा रहा है जबकि 10 दिन बाद 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मनगरी पहुंचेंगे। यहां वे ज्योतिसर में गुरू तेग बहादुर के 350वां शहीदी समागम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। इसी समागम के चलते ही प्रदेश भर के चारों ओर से नगर कीर्तन भी निकाले जाने हैं, जो समागम के दिन यहां पहुंचेंगे।
इन खास आयोजनों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है। इसी के चलते ही विशेष तौर पर सफाई व्यवस्था पर जोर दिया जाने लगा है।
हालांकि प्रशासन ने धर्मनगरी को स्वच्छ बनाने के लिए पिछले करीब ढाई माह से स्वच्छता अभियान चलाया हुआ है लेकिन इसका उम्मीद अनुसार असर दिखाई नहीं पड़ा लेकिन अब इन खास आयोजनों के चलते नगर प्रशासन ने सफाई व्यवस्था के प्रति फिर गंभीरता दिखाई है। सामान्य सड़कें व क्षेत्र ही नहीं रेलवे ओवरब्रिज तक चकाचक किए जा रहे हैं। नगर प्रशासन ने इसके लिए सफाई कर्मियों की टीमें उतारी है तो सफाई कार्य की लगातार निगरानी भी की जा रही है।
माना जा रहा है कि इन आयोजनों से पहले शहर को पूरी तरह से स्वच्छ बना दिया जाएगा, ताकि यहां दूर-दराज से आने वाले लाखों लोगों में धर्मनगरी की बेहतर छवि बने और इसकी चर्चा दूसरे क्षेत्रों में भी हो। हालांकि जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा का कहना है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने का कार्य लगातार जारी रखा जाएगा।
हर गली, नुक्कड़ होगा स्वच्छ: राजेश कुमार
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि शहर को स्वच्छ बनाया जाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इतने बड़े आयोजन होने के चलते यह जिम्मेदारी और बढ़ गई है। समय रहते सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त किया जाने लगा है। शहर की मुख्य सड़कें ही नहीं हर गली व नुक्कड़ भी स्वच्छ दिखाई देगा, लेकिन इसमें आम लोगों को भी सहयोग करना होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।