{"_id":"672f0d99fc51a4b6ab0a3619","slug":"video-mahatharagaugdhha-kashhatara-ka-gashalo-ma-manaya-gapashhatama-parava-mahalo-na-kaya-gapajana","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : महेंद्रगढ़ क्षेत्र की गोशालाओं में मनाया गोपाष्टमीं पर्व, महिलाओं ने किया गोपूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : महेंद्रगढ़ क्षेत्र की गोशालाओं में मनाया गोपाष्टमीं पर्व, महिलाओं ने किया गोपूजन
महेंद्रगढ़ क्षेत्र की गोशालाओं में गोपाष्टमी पर्व पर महिलाओं द्वारा गोपूजन कर परिवार की खुशहाली की कामना की गई। गोशाला प्रबंधन कमेटियों की ओर से गोशाला प्रांगण में अन्नकूट के प्रसाद का वितरण किया गया।
महेंद्रगढ़ की श्री गोपाल गोशाला, श्रीगोशाला, गोशाला बुचियावाली व सतनाली क्षेत्र की माधोगढ़, नांवां व जड़वा की गोशालाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गोशालाओं की गायों को सजा कर पूजन के लिए तैयार किया गया। महिलाओं ने गोमाता के मंगल गीत गाकर पूजन संपन्न किया। शहर में गोपालों द्वारा गोमाता की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के दौरान शहर में अनेक स्थानों पर महिलाओं द्वारा गोपूजन किया गया।
बता दें कि महेंद्रगढ़ जिले में 22 पंजीकृत गोशालाएं हैं। सात गोशालाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। जिलेभर की गोशालाओं में दो दिवसीय गोपाष्टमीं पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। गोशाला प्रबंधन कमेटियों की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई थी। इन धार्मिक आयोजनों में गोपूजन से लेकर भजनों का आयोजन किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।