Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Palwal News
›
Former Education Minister Seema Trikha mentioned schemes service in district level exhibition
{"_id":"684acc0256c61d435903f361","slug":"video-former-education-minister-seema-trikha-mentioned-schemes-service-in-district-level-exhibition-2025-06-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"11 साल मोदी सरकार: प्रदर्शनी में पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने योजनाओं समेत इन बातों का किया जिक्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
11 साल मोदी सरकार: प्रदर्शनी में पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने योजनाओं समेत इन बातों का किया जिक्र
केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा बृहस्पतिवार को पलवल जिला सचिवालय परिसर में जिला स्तरीय प्रदर्शनी लगाई गई। जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और सचिवालय के सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इसके उपरांत सचिवालय के परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर होडल विधायक हरेंद्र रामरतन,जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला,पूर्व विधायक दीपक मंगला,पूर्व मंत्री जगदीश नायर,पूर्व विधायक प्रवीण डागर,पूर्व विधायक केहर सिंह रावत सहित भाजपा पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेन्द्र कुमार भी मौजूद थे। पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में विकसित भारत के अमृत काल के तहत सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार की 11 साल की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया गया है। इस जिला स्तरीय प्रदर्शनी के माध्यम से जिला के लोगों को केंद्र सरकार की विकासात्मक गतिविधियों से जागरूक किया जाएगा। साथ ही जनहितकारी नीतियों से अवगत कराते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवार के लोगों को हर महीने पांच किलो मुफ्त अनाज प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लोगों के बैंक खाते खोले गए। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सरकारी योजनाओं को ऑनलाइन किया गया। सरकार की स्कीमों का लाभ घर बैठे लोगों को दिया जा रहा है। सरकार की योजनाओं की सब्सिडी सीधे लोगों के खातों में भेजी जा रही है। मोदी सरकार ने महिलाओं को सम्मान देते हुए 3 तलाक कानून बनाया। धारा 370 हटाने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। केंद्र सरकार ने आतंकवाद का कड़ा विरोध किया और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। कोविड़ काल में वैक्सीन बनाकर वैश्विक महामारी से लोगों को बचाया गया। केंद्र सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश विकास में लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया है। योग को जन जन तक पहुंचाने के लिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।